---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

साल 2023 के अंत से पहले साउथ के दिग्गज कलाकार का निधन, हार्ट अटैक से गई जान

South Stunt Master Passed Away: हार्ट अटैक की वजह से जॉली बास्टियन ने 57 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कर दिया है। जॉली ने 900 से ज्यादा कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में काम किया है।

Author Edited By : Nidhi Pal Updated: Dec 27, 2023 19:10
South Stunt Master Passed Away
image credit: news 24

South Stunt Master Passed Away: साल 2023 का अंत होने में सिर्फ चार दिन का वक्त बचा है। इस साल सिनेमा की दुनिया के कई सितारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। वहीं अब साउथ सिनेमा से फिर एक बुरी खबर आ रही है। खबर है कि साउथ के दिग्गज स्टंट मास्टर जॉली बास्टियन का निधन हो गया है। हार्ट अटैक की वजह से उन्होंने 57 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कर दिया है। जॉली ने 900 से ज्यादा कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में काम किया है।

स्टंट डायरेक्टर के रूप में बनाई पहचान

---विज्ञापन---

बता दें कि जॉली बास्टियन ने कन्नड़ सिनेमा में अपनी खास पहचान बनाई थी। उनके निधन से साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर है। फैंस और इंडस्ट्री के लोग स्टंट मास्टर के निधन से काफी ज्यादा दुखी हैं। जॉली बास्टियन का जन्म बेंगलुरु में हुआ था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से की थी। जॉली ने कई शानदार फिल्मों में स्टंट डायरेक्टर के रूप में अपनी पहचान बनाई, जैसे कि ‘प्रेमलोक’ और ‘मास्टरपीस’।

यह भी पढ़ें: ड्रग्‍स ओवरडोज..मर्डर या सुसाइड! कार में मिला 48 साल के ऑस्‍कर विजेता फ‍िल्‍म एक्‍टर का शव

---विज्ञापन---

ऐसे बने एक्शन कोरियोग्राफर

जॉली बास्टियन का करियर बहुत ही शानदार था। बाइक मकैनिक से वह एक्शन कोरियोग्राफर बने थे। दरअसल एक दिन वह बाइक पर स्टंट कर रहे थे, इस दौरान एक फिल्म मेकर की नजर पर उन पर पड़ी और वह उनके स्टंट से बहुत प्रभावित हुए। इसके बाद उन्होंने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में स्टंटमैन के रूप में एंट्री की और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है।

यश के लिए भी किया निर्देशन

जॉली बास्टियन ने केजीएफ फेम सुपरस्टार यश की ‘मास्टरपीस’ फिल्म के लिए स्टंट का निर्देशन भी किया। जॉली बास्टियन ने कन्नड़ स्टार और निर्देशक दुनिया विजय की अभी तक रिलीज होने वाली फिल्म ‘भीमा’ के लिए भी काम कर चुके हैं।

First published on: Dec 27, 2023 06:20 PM

संबंधित खबरें