हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/Lavaste Teaser Out: सामने आया 'लावास्ते' का टीजर, लावारिस लाशों की अनकही कहानी
एंटरटेनमेंट
Lavaste Teaser Out: सामने आया ‘लावास्ते’ का टीजर, लावारिस लाशों की अनकही कहानी
Lavaste Teaser Out: एडिव प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लावास्ते’ (Lavaste) का टीजर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म लावारिस लाशों की अनकही कहानी पर बनाई गई है। निर्देशक सुदेश कनौजिया, निर्माता आदित्य वर्मा और सह निर्माता रोहनदीप सिंह हमारे समाज में लावारिस लाशों की अनकही त्रासदी को बड़े पर्दे पर दिखाने […]
Lavaste Teaser Out: एडिव प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लावास्ते’ (Lavaste) का टीजर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म लावारिस लाशों की अनकही कहानी पर बनाई गई है। निर्देशक सुदेश कनौजिया, निर्माता आदित्य वर्मा और सह निर्माता रोहनदीप सिंह हमारे समाज में लावारिस लाशों की अनकही त्रासदी को बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए तैयार हैं। फिल्म 26 मई को थिएटर में रिलीज की जाएगी।
रिलीज हुआ फिल्म का टीजर (Lavaste Teaser Out)
आप बात कर लेते हैं फिल्म के टीजर की तो 1 मिनट 6 सेकंड के टीजर में सत्यांश का रोल प्ले कर रहे ओमकार कपूर शवों को उठाने का काम करते हैं। यह पूरी फिल्म लावारिस लाशों के बारे में ही है जिनको कोई पूछने या देखने वाला नहीं है।
---विज्ञापन---
लावारिस लाशों पर बनाई गई है फिल्म
फिल्म में ओमकार कपूर एक बी.टेक की डिग्री हासिल किए हुए लड़के का रोल प्ले करते हैं जिसका काम लाशों को उठाना है। कहानी उनकी या उनके परिवार की नहीं है। फिल्म का उद्देश्य लावारिस लाशों की खातिर लोगों को एकजुट करना है और हमारे समाज में मौजूद अमानवीयता और त्रासदी पर प्रकाश डालना है।
---विज्ञापन---
26 मई को होगी रिलीज
बात करें फिल्म के स्टार्स की तो मल्टी स्टारर इस फिल्म में ओमकार कपूर, मनोज जोशी, बृजेंद्र काला, उर्वशी एस शर्मा, शुभांगी लतकर, आदित्य वर्मा और विकास गिरी नजर आने वाले हैं। ‘लावास्ते’ (Lavaste) 26 मई, 2023 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के लिए तैयार है। फिल्म के म्यूजिक की बात करें तो मनोज नेगी ने इसका संगीत दिया गया है। जिसे सोनू निगम, कैलाश खेर और स्वानंद किरकिरे ने अपनी आवाज दी है। फिल्म ‘लावास्ते’ (Lavaste) का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।