---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

नेशनल टीवी पर जला चेहरा, कम फीस पर छलका दर्द; 6 साल की उम्र से संघर्ष कर रही कौन हैं ये एक्ट्रेस?

Reem Shaikh: टीवी की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो काम के दौरान ही चोटिल हो गई थीं। उनकी हालत देखकर लोगों को लगा था कि अब वो कभी पर्दे पर दिखाई नहीं देंगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Sep 7, 2025 12:42
Reem Shaikh
टीवी की इस एक्ट्रेस का चेहरा शो पर हो गया था बर्बाद। (Photo Credit- Instagram)

Reem Shaikh: टीवी की दुनिया की कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जो बचपन से ही काम कर रही हैं। अशनूर कौर, जन्नत जुबैर, अवनीत कौर की तरह ही रीम शेख भी कई सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। 6 साल की उम्र में रीम शेख ने इस इंडस्ट्री में अपने पांव रखे थे। आज वो 23 साल की हो चुकी हैं और उन्होंने अपने जीवन में काफी कुछ झेला है। रीम ने अपने करियर की शुरुआत शो ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ से की थी। इसके बाद वो पॉपुलर शो ‘ना आना इस देश मेरी लाडो’ में नजर आई थीं।

रीम शेख का झुलस गया था चेहरा

‘मी, आजी और साहेब’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘गुमराह’, ‘देवों के देव…महादेव’, ‘फियर फाइल्स’, ‘दिया और बाती हम’, ‘तुझसे है राब्ता’, ‘फना’ और ‘तेरे इश्क में घायल’ जैसे शोज में नजर आ चुकी रीम शेख एक बार बड़े हादसे का शिकार भी हो चुकी हैं। नेशनल टीवी पर उनके चेहरे का वो हाल हो गया था, जिसे देखकर हर कोई घबरा गया था। ‘लाफ्टर शेफ्स’ के सेट पर कुकिंग करते हुए रीम शेख के चेहरे पर गर्म तेल के छींटे पड़ गए थे। एक्ट्रेस की न सिर्फ दर्द से चीखें निकल गई थीं, बल्कि उनका चेहरा भी झुलस गया था।

---विज्ञापन---

जख्म देख घबरा गए थे लोग

रीम शेख के चेहरे पर निशान देखकर लगा था कि उनका करियर तो खत्म हो ही गया! उनकी आंख भी बस जैसे-तैसे बची थी। हालांकि, रीम ने न हिम्मत हारी और न ही वो बाकी लोगों की तरह दुनिया से अपने जख्म छुपाती हुई नजर आईं। धीरे-धीरे उनके चेहरे से निशान भी चले गए और वो फिर सेट पर वापस भी आ गईं। रीम शेख ऐसा करके बेहद ही कम उम्र में लोगों के लिए मिसाल बन गई थीं। इसके अलावा रीम शेख उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में से हैं, जो कम फीस को लेकर खुलकर बात कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: कौन हैं Bigg Boss 19 की ‘वैम्प’? Salman Khan ने उड़ा दी जिसकी धज्जियां

सैलरी पर किया था खुलासा

भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में रीम शेख का पेचेक पर दर्द छलका था।एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि इंडस्ट्री में बजट काटे जा रहे हैं। एक्ट्रेस ने बताया था कि वो कई शोज करने के बाद खुद को एक-डेढ़ लाख पर डे की केटेगरी में सोचती थीं। हालांकि, असलियत में वो इस बजट के आस-पास भी नहीं हैं। बचपन में उन्हें चाइल्ड आर्टिस्ट कहकर कम पैसे दिए जाते थे और अब बजट कम होने का बहाना बनाकर सैलरी कम दी जाती है।

First published on: Sep 07, 2025 12:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.