---विज्ञापन---

BO Collection: 350 करोड़ी ‘कंगुआ’ पर भारी पड़ी लो बजट ‘नाम’, ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ को ‘साबरमती रिपोर्ट’ ने दी करारी मात

Box Office Collection Report: सिनेमाघरों में कई सारी फिल्में धमाल मचा रही हैं। अब ये जान लेते हैं कि कौन सी फिल्म कमाई में आगे चल रही हैं। वहीं कौन सी फिल्म है जो बजट भी नहीं निकाल पा रही है...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 26, 2024 08:04
Share :
Box Office Collection Report

Box Office Collection Report: नवंबर का महीना को सिने प्रेमियों के लिए बहुत खास रहा है। सिनेमाघरों में एक के बाद एक फिल्में एंट्री मारी हैं। ऐसे में फैंस के पास ऑप्शन की कोई कमी नहीं रही और वो अपनी पसंद की फिल्म को एंजॉय कर रहे हैं। हाई बजट फिल्म से लेकर लो बजट फिल्मों तक ने सिनेमाघरों में कब्जा किया हुआ है। पहले ‘कंगुआ’ (Kanguva) ने एंट्री मारी फिर बारी आई ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) की। इन्हें चैलेंज करने के लिए ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ (I Want To Talk) के साथ ‘नाम’ (Naam) ने भी दस्तक दे दी। सवाल ये उठता है कि कमाई के मामले में कौन आगे है।

साथ में ये जरूरी नहीं की जो कमाई ज्यादा कर रही हो वो प्रॉफिट में हो। तो फिर देर किस बात की जल्दी से बिना देर किए जान लेते हैं कि कौन कमाई में आगे और कौन प्रॉफिट में…

---विज्ञापन---

कंगुआ ने छापे कितने नोट

सबसे पहले हम बात कर लेते हैं बॉबी देओल और साउथ के सुपरस्टार सूर्या की फिल्म कंगुआ की। 350 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने मेकर्स को पूरी तरह से नाराज किया है। ओपनिंग डे पर सिर्फ 24 करोड़ से खाता खोलने वाली इस फिल्म ने रिलीज के 11वें दिन सिर्फ 1.35 करोड़ रुपये की कमाई की है और अब कुल कलेक्शन 67.5 करोड़ रुपये हो गया है।। ऐसा लग रहा है की फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाएगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: यूट्यूबर्स के प्राइवेट वीडियो क्यों हो रहे लीक? सामने आए 3 केस में एक बात कॉमन

द साबरमती रिपोर्ट का भी जान लेते हैं हाल

साल 2002 में गुजरात में हुए गोधरा कांड पर बनी सच्ची घटना पर आधारित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की कहानी बड़ी दमदार है। इस फिल्म के किरदारों को भी गोधरा कांड के बारे में नहीं पता था। ऐसे में कहीं न कहीं आज के समय में एक बार फिर से 2002 का गोधरा कांड याद आ गया। विक्रांत मैसी से लेकर राशि खन्ना तक की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीता। 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 11वें दिन 85 लाख की कमाई की है। अब तक फिल्म ने कुल कलेक्शन 19.45 करोड़ की टोटल कमाई की है। लग तो ऐसा रहा है कि फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाएगी।

आई वॉन्ट टू टॉक की हुई बोलती बंद

अभिषेक बच्चन की आई वॉन्ट टू टॉक भी एक रियल स्टोरी है, जो 40 करोड़ के बजट में बनी है। इस फिल्म का प्रमोशन भी अच्छे से हुआ, लेकिन कमाई में कुछ लाभ नहीं हुआ। अब फिल्म का लेटेस्ट कलेक्शन सामने आ गया है। रिलीज के चौथे दिन फिल्म ने  13 लाख की कमाई की है। वहीं कुल कमाई 1.46 लाख की कमाई हो गई है।

नाम प्रॉफिट में आगे

अजय देवगन की एक्शन थ्रिलर फिल्म नाम की कहानी बड़ी ही खास है। 10 साल बाद रिलीज हुई इस फिल्म को देखने की इच्छा हर किसी में है। 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 22 लाख से ओपनिंग की और अब रिलीज के चौथे दिन 8 लाख रुपये कमाए और कुल कलेक्शन करीब 35 लाख हो गया है।

ऐसे में लग तो रहा है कि ये फिल्म अपना बजट निकाल ही लेगी। अब हम निष्कर्ष दें तो वो यही है कि नाम बेशक कमाई में पीछे है लेकिन प्रॉफिट में आगे है।

यह भी पढ़ें: डबल इविक्शन पर Bigg Boss की मोहर, बताया किसके हाथ में होगी पावर?

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 26, 2024 08:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें