---विज्ञापन---

बॉलीवुड के लीजेंड अभिनेता स्व. राजकुमार के घर से आई निधन की खबर, फ्लॉप बेटे के सिर पर टूटा दुखों का पहाड़

Gayatri Pandit Passes Away: बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिर से मातम पसर गया है। दिवंगत अभिनेता राजकुमार की पत्नी गायत्री पंडित का निधन हो गया है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Dec 1, 2023 22:54
Share :
late actor rajkumar wife Gayatri Pandit Passes Away
Goggle

Gayatri Pandit Passes Away: बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बार फिर से मातम पसर गया है। दिवंगत अभिनेता राजकुमार की पत्नी गायत्री पंडित ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। गायत्री पंडित के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि गायत्री देवी कुछ समय से बीमार थीं और उनका इलाज चल रहा था, लेकिन अब वो हमारे बीच नहीं रही। गायत्री देवी के निधन से फैंस भी बेहद दुखी है और उनका परिवार भी सदमे में हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Irfan Pathan की सीक्रेट गर्लफ्रेंड सामने आई! हसीना ने एक्स पर खोली Gautam Gambhir की सच्चाई

नाम बदलकर गायत्री कुमार रख लिया था

बता दें कि 1960 के दशक में राज कुमार ने एक एंग्लो-इंडियन जेनिफर पंडित से शादी की। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि उनकी मुलाकात उनसे एक फ्लाइट में हुई थी जहां वह एयर होस्टेस थीं। इतना ही नहीं बल्कि कहा तो ये भी जाता है कि बाद में उन्होंने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार अपना नाम बदलकर गायत्री कुमार रख लिया था। बताते चलें कि दंपति (राज कुमार और गायत्री ) के तीन बच्चे थे- बेटे पुरु राज कुमार (एक अभिनेता), पाणिनि राज कुमार और बेटी वस्ताविकता पंडित, जिन्होंने 2006 की फिल्म आठ: द पावर ऑफ शनि से अपनी बड़ी शुरुआत की थी। वहीं, अब मां के जाने के बाद बच्चों को भी बड़ा झटका लगा है।

---विज्ञापन---
Gayatri Pandit

Gayatri Pandit

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

Whtasapp Channel Logo Template

मशहूर अभिनेताओं में से एक थे राज कुमार 

बता दें कि राज कुमार बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा और मशहूर अभिनेताओं में से एक थे। अपने अभिनय से उन्होंने ना सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि दर्शकों के दिल में भी अपनी एक अलग जगह बना रखी है। भले ही आज वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन दर्शकों के दिलों में आज भी जिंदा है। राजकुमार का फिल्म इंडस्ट्री में योगदान ऐसा है, जो कभी नहीं भुलाया जा सकता।

बेहद दर्दभरे रहे राज के आखिरी दो साल

बताते चलें कि 3 जुलाई 1996 को गले के कैंसर से 69 वर्ष की उम्र में उनकी मृत्यु हो गई थी। दिवंगत अभिनेता के बेटे पुरु राज कुमार ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता हॉजकिन्स से पीड़ित थे और कीमोथेरेपी से गुजर रहे थे। चोट के कारण राज की जिंदगी के आखिरी दो साल बेहद दर्दनाक और कठिन रहे थे।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Dec 01, 2023 10:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें