TrendingBMCiranTrump

---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘लाइकी लाइका’ का धमाकेदार पोस्टर हुआ रिलीज, राशा थडानी के साथ नजर आएंगे ये एक्टर

Laikey Laika First Poster: राशा थडानी ने अपने इंस्टाग्राम पोर्टल पर आने वाली फिल्म लाइकी लाइका का पोस्टर पोस्ट किया. पोस्टर ने फिल्म के एक्टर का चेहरा रिवील नहीं किया गया है. आइए जानते हैं एक फ्लॉप फिल्म देने के बाद अपनी दूसरी फिल्म में राशा किस एक्टर के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं.

Author Edited By : Archi Tiwari
Updated: Jan 15, 2026 12:45
Laikey Laika First Poster
'लाइकी लाइका' का धमाकेदार पोस्टर

राशा थडानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘लाइकी लाइका’ का धमाकेदार पोस्टर रिलीज कर दिया है. डेब्यू फिल्म फ्लॉप होने के बाद राशा फिर से बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. इस बार इनके सामने अभय वर्मा लीड एक्टर के तौर पर नजर आने वाले हैं. पोस्टर में बताई गई जानकारी के अनुसार यह फिल्म 2026 की गर्मियों में आ सकती है. हालांकि, अभी रिलीज डेट क्लियर नहीं की गई है. सोशल मीडिया पर पोस्टर रिलीज होते ही फैंस के बीच उत्साह बढ़ गया है.

यह भी पढ़ें: क्यों मचा शिवकार्तिकेयन की फिल्म ‘पराशक्ति’ पर बवाल? बॉक्स ऑफिस पर लगा झटका, 600 शोज हुए रद्द

---विज्ञापन---

रशा की पहली फिल्म

2025 में रवीना टंडन की बेटी राशा की पहली डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ अजय देवगन के भातीजे अमन देवगन के साथ आई थी. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई. लेकिन उस फिल्म में राशा थडानी का डांस पूरे सोशल मीडिया पर छा गया था. उई अम्मा पर उनके डांस स्टेप्स पूरे सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा था. वहीं उनके डांस मूव्स की काफी तारीफ हुई.

अभय वर्मा के साथ आएगी नजर

‘लाइकी लाइका’ राशा थडानी की दूसरी फिल्म है. इसमें वे अभय वर्मा के साथ नजर आने वाली हैं. निर्देशक सौरभ गुप्ता ने जून 2025, में इस फिल्म का ऐलान किया था. इसका धांसू पोस्टर लोगों के बीच सस्पेंस और उत्साह दोनों एक साथ पैदा कर रहा है. पोस्टर में राशा और अभय की कैमिस्ट्री लोगों को काफी मजेदार लग रही है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: डेब्यू से बने बॉलीवुड के हैंडसम हंक, फिर बैक टू बैक फ्लॉप हुई फिल्में; वर्दी ने बचाया एक्टर का करियर! पहचाना कौन?

पोस्टर में छिपा राज

लाइकी लाइका का पोस्टर काफी रहस्यों से भरा हुआ है. इसमें किसी भी एक्टर का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है. पोस्टर का रेट्रो लुक 90s की याद दिला रहा है. दोनों एक्टर्स के चेहरों पर खून के छीटे कहानी की इंटेन्सिटी को बयां करते हैं. पोस्टर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहानी में कूट-कूटकर रोमांस और एक्शन हो सकता है.

क्या ये फिल्म बनेगी राशा का कमबैक?

राशा की पहली फिल्म आदाज बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई थी. 80 करोड़ के बजट पर बनी आजाद ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र 10 करोड़ कमाए, जिससे फिल्म घाटे में चली गई. हालांकि, उस फिल्म में राशा के डांस को अलग पहचान मिली. इस रोमांटिक-थ्रिलर मूवी में राशा और अभय दोनों को साथ देखा जाएगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि लोग इस जोड़ी को कितना पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें: JioHotstar की ट्रेंडिंग 1 घंटे 52 मिनट की फिल्म, जो सिनेमाघरों में हुई थी फ्लॉप; आंखों से उतारेगी अंधविश्वास की पट्टी!

First published on: Jan 15, 2026 12:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.