---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Lady Gaga बनीं आर्टिस्ट ऑफ द ईयर, अवॉर्ड नाइट पर दिया पावरफुल स्टाइल स्टेटमेंट

लेडी गागा ने MTV Video Music Awards 2025 में आर्टिस्ट ऑफ द इयर का खिताब जीतकर नया इतिहास रच दिया। इस मौके पर उनका दमदार स्पीच और शानदार लुक दोनों ही चर्चा में रहे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Sep 8, 2025 10:21

MTV Video Music Awards 2025 में लेडी गागा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो सिर्फ म्यूजिक की क्वीन ही नहीं बल्कि इंस्पिरेशन भी हैं। उन्होंने Artist of the Year का अवॉर्ड अपने नाम किया और मंच से एक मोटिवेटिंग स्पीच दी। वहीं, उनका यूनिक स्टाइल भी सबकी नजरें खींच ले गया। गागा ने इस अवॉर्ड नाइट को अपने लिए और फैंस के लिए बेहद खास बना दिया।

यह भी पढ़ें: शून्य गिनते-गिनते थक जाएंगे! मशहूर एक्ट्रेस की एंगेजमेंट रिंग की कीमत ने उड़ाए होश

---विज्ञापन---

आर्टिस्ट ऑफ द इयर और चार Moon Person की विजेता बनीं 

MTV Video Music Awards 2025 में न्यूयॉर्क के UBS एरिना में ‘आर्टिस्ट ऑफ द इयर’ का सेलिब्रेशन हुआ, और इस साल की बड़ी जीत Lady Gaga के नाम रही। उन्होंने टेलर स्विफ्ट और Beyoncé जैसी दिग्गज कलाकारों को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब जीता। इस खास रात गागा के नाम कुल 12 नॉमिनेशन थे, जिसमें उनका नया एल्बम मेहेम, वीडियो ‘डाई विद ए स्माइल’ जो की ब्रूनो मार्स के साथ था और ‘आबराकाङाबरा’  शामिल थे। और उन्होंने चार मून पर्सन ट्राफियां अपने नाम कीं। यह उनकी VMAs में सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है।

थेंक यू लिटिल मॉन्स्टर्स- गागा का दिल छू लेने वाला भाषण

पुरस्कार लेते समय गागा ने एक भावुक भाषण दिया, जिसमें उन्होंने पूरी दुनिया में कलाकारों की जिम्मेदारी और कला की ताकत पर बात की। उन्होंने कहा, “Being an artist is a responsibility to make the audience smile, dance, cry…” यानी कलाकार का काम दर्शकों को हंसाना, नचाना, रुलाना है, यही उसकी ताकत और उद्देश्य है। गागा ने यह पुरस्कार अपने फैंस ‘Little Monsters’ और मंगेतर माइकल पोलैंस्की को समर्पित किया, जिन्हें उन्होंने अपनी सफलता में सबसे बड़ा साथी बताया।

ब्लैक गाउन में सजी थीं गागा 

लेडी गागा ने मार्क जैकब्स के Fall 2025 Collection से एक शानदार काले रंग का गाउन चुना। इस गाउन में फ्लोरल लेस एम्ब्रॉयडरी, वॉल्यूमिनस स्लीव्स और मरमेड सिल्हूट का खूबसूरत मेल था। 14 बार की ग्रैम्मी विजेता ने अपने हेयरस्टाइल में रेड फ्लोरल हेडपीस लगाया, जिसे बेबी बैंग्स के साथ अपडू स्टाइल में सजाया गया था। उनका मेकअप भी उतना ही ड्रामेटिक था।  ब्लीच्ड ब्रोज़ और बोल्ड रेड लिपस्टिक ने उनके लुक को और भी दमदार बना दिया।

यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra से Rihanna तक, क्यों Met Gala 2024 में नहीं आए स्टार्स?

First published on: Sep 08, 2025 10:21 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.