---विज्ञापन---

शून्य गिनते-गिनते थक जाएंगे! मशहूर एक्ट्रेस की एंगेजमेंट रिंग की कीमत ने उड़ाए होश

Lady Gaga Engagement Ring Price: फेमस एक्ट्रेस इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं। अब अभिनेत्री की अंगूठी की कीमत ने हैरान कर दिया है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Sep 7, 2024 21:59
Share :
Lady Gaga Engagement Ring Price
Lady Gaga Engagement Ring Price

Lady Gaga Engagement Ring Price: ग्लोबल स्टार लेडी गागा इन दिनों अपनी निजी लाइफ को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। लेडी गागा ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड से सगाई की है और अब दोनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। ‘जोकर: फोली अ दु’ एक्ट्रेस वेनिस फिल्म फेस्टिवल के दौरान अपनी सगाई की अंगूठी को लेकर लाइमलाइट में आ गईं। जी हां लेडी गागा ने अपनी अंगूठी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उनकी खूबसूरत अंगूठी की कीमत इतनी ज्यादा है कि इसे जानकर हर कोई दंग रह गया है। हाल ही में गागा और उनके मंगेतर माइकल पोलांस्की होटल से बाहर निकलते हुए कैमरे में कैद हुए। लेडी गागा की अंगूठी की चमक और उसकी कीमत ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। चलिए आपतो बताते हैं लेडी गागा की अंगूठी की कीमत आखिर कितनी है।

लेडी गागा की अंगूठी की कीमत जान उड़े होश

लेडी गागा की सगाई की अंगूठी की कीमत को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी अंगूठी की कीमत 578,000 डॉलर बताई जा रही है, जो भारतीय रुपये में लगभग 4.85 करोड़ रुपये के बराबर है। ये अंगूठी प्लैटिनम-सेट सॉलिटेयर डायमंड की है जो अपनी चमक और सुंदरता के लिए जानी जाती है। गागा की अंगूठी ने न सिर्फ उनकी पर्सनल खुशी को दर्शाया बल्कि एक बार फिर से उनके शानदार स्टाइल का भी हर कोई दीवाना हो गया।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Tiffany & Co. (@tiffanyandco)

फिल्म फेस्टिवल में दिखाई सगाई की अंगूठी

हाल ही में लेडी गागा ने वेनिस फिल्म फेस्टिवल में अपनी नई फिल्म ‘जोकर: फोली अ दू’ के प्रीमियर के दौरान अंगूठी को फ्लॉन्ट किया। इस दौरान उनकी अंगूठी के चमकदार और आकर्षक डिजाइन ने हर किसी का ध्यान खींचा। कैमरों ने उनकी अंगूठी की फोटोज और वीडियो बनाए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी हर तरफ लेडी गागा की अंगूठी के चर्चे हैं।

साल 2020 में शुरू हुई प्रेम कहानी

आपको बता दें लेडी गागा और पोलांस्की की प्रेम कहानी की शुरुआत 2020 में हुई थी, जब उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड को डेट करना शुरू किया था। लेडी गागा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनकी मां ने पोलांस्की से पहली बार एक इवेंट में मुलाकात की थी। गागा की मां ने पोलांस्की से मुलाकात के बाद कहा था कि उन्हें लगा जैसे वो उनके भविष्य के पति से मिल रही हैं, हालांकि गागा ने उस समय अपनी भावनाओं को लेकर कोई ठोस फैसला नहीं लिया था। पोलांस्की के साथ गागा की मुलाकात दिसंबर 2019 में लॉस एंजेल्स में हुई थी, जब पोलांस्की ने गागा को काफी इंप्रेस किया था। पोलांस्की का नेचर गागा को काफी अच्छा लगा था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lady Gaga (@ladygaga)

यह भी पढ़ें: Stree 2 OTT: अब ओटीटी पर होगा ‘सरकटे का आतंक’, जानें कब और कहां हो रही रिलीज?

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Sep 07, 2024 09:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें