---विज्ञापन---

Kylie Jenner क्या सच में है प्रेग्नेंट? Timothee Chalamet संग पहले बच्चे के स्वागत पर तोड़ी चुप्पी

Kylie Jenner Pregnancy Rumor: हॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस काइली जेनर इन दिनों एक्टर टिमोथी चामलेट को डेट कर रही हैं। काफी समय से चर्चा है कि 26 साल की एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और दोनों अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। इन खबरों में कितनी सच्चाई है, इसपर जानकारी सामने आ गई है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Apr 26, 2024 10:27
Share :
Kylie Jenner Pregnancy Rumor.

Kylie Jenner Pregnancy Rumor: हॉलीवुड रियलिटी शोज की पॉपुलर स्टार और बिजनेसवुमेन काइली जेनर पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में हैं। एक्ट्रेस ट्रैविस स्कॉट संग ब्रेकअप के बाद इन दिनों हॉलीवुड के टॉप एक्टर टिमोथी चामलेट को डेट कर रही हैं। कई दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा थी कि एक्ट्रेस जल्द ही मां बनने वाली हैं। हालांकि अब प्रेग्नेंसी की इन अफवाहों पर विराम लग चुका है। कपल से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि फिलहाल काइली और टिमोथी पेरेंट्स नहीं बन रहे हैं। दोनों सिर्फ अभी डेटिंग जोन में हैं।

Kylie Jenner Is Not Pregnant, Still Dating Timothee Chalamet | Us Weekly

---विज्ञापन---

फिर मां बनने के मूड में नहीं एक्ट्रेस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 26 साल की काइली जेनर करोड़ों फैंस के दिलों में बसती हैं। हालांकि उनके दिल पर इन दिनों 28 साल के फेमस एक्टर टिमोथी चामलेट का कब्जा है। दोनों के पेरेंट्स बनने की अफवाह कई दिनों से गॉसिप गलियारों में फैली हुई थी। कहा जा रहा था कि काइली अपने नए बॉयफ्रेंड के साथ जल्द ही बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। हालांकि अब साफ हो गया है कि एक बार फिर से मां बनने का एक्ट्रेस का फिलहाल कोई इरादा अभी तो नहीं है।

Kylie Jenner's Fabulous Life: Luxury Cars, Homes, Kylie Cosmetics | Us Weekly

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 3 शादियां फिर तलाक, 5 बच्चों की मां; अब बॉयफ्रेंड संग छठा बच्चा करने के लिए बेताब है ये मशहूर मॉडल

कहां से फैली प्रेग्नेंसी की अफवाह

बता दें कि काइली जेनर की प्रेग्नेंसी की अफवाह तब शुरू हुई जब कॉमेडियन डेनियल तोश की ओर से एक पॉडकास्ट के दौरान एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी का दावा किया। हालांकि अब कपल से जुड़े सूत्र ने कहा है कि एक्ट्रेस टिमोथी चालमेट एक साथ बच्चे की उम्मीद नहीं कर रही हैं। सूत्र ने बताया कि दो बच्चों की मां काइली छह साल की बेटी स्टॉर्मी वेबस्टर और बेटा ऐरे वेबस्टर के साथ खुश हैं। बता दें कि दोनों बच्चे पूर्व बॉयफ्रेंड ट्रैविस स्कॉट से हैं।

Kylie Jenner Posed Topless for New Khy Denim Campaign

कैलिफोर्निया में रह रहीं एक्ट्रेस

गौरतलब है कि काइली जेनर फिलहाल अपने दोनों बच्चों के साथ कैलिफोर्निया में रह रही हैं। वहीं उनके बॉयफ्रेंड टिमोथी चालमेट न्यूयॉर्क में हैं। एक्टर इन दिनों बायोपिक फिल्म ए कम्प्लीट अननोन की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। दोनों एक-दूसरे से दूर हैं इसके बावजूद लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में खुश हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Apr 26, 2024 10:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें