---विज्ञापन---

27 साल की ये हसीना अरबों की है मालकिन, खूबसूरती और कमाई के आगे बॉलीवुड भी पीछे!

Kylie Jenner Net Worth: हॉलीवुड की फेमस सेलिब्रिटी के बारे में आज हम आपको बताएंगे जिनकी सालाना कमाई अरबों में है। खूबसूरती के मामले में भी यह हसीना तगड़ी टक्कर देती है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Nov 19, 2024 11:56
Share :
Kylie Jenner
Kylie Jenner.

Kylie Jenner Net Worth: अगर हाईएस्ट पेड स्टार्स की बात आती है, तो दिमाग में कई सारे सेलिब्रिटी के नाम आते हैं। इस लिस्ट में टॉम क्रूज से लेकर शाहरुख खान, सलमान खान, प्रभास और रजनीकांत जैसे कई नाम आते हैं। वहीं दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट जैसी कई हसीनाएं हैं, जिन्हें हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में रखा गया है। आज हम आपको उस हसीना के बारे में बताएंगे जो सिर्फ 27 साल की हैं, और इतनी कम उम्र में वह दुनिया की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं। यही नहीं इनकी खूबसूरती के आगे कई बॉलीवुड हसीनाएं फेल हैं। हम जिस हसीना की बात कर रहे हैं, वो पॉपुलर अमेरिकन सेलिब्रिटी काइली जेनर हैं।

2020 में 590 मिलियन की कमाई

फोर्ब्स के मुताबिक, काइली जेनर दुनिया की हाईएस्ट पेड सेलिब्रिटी हैं और वह किसी भी पहचान की मोहताज तो बिल्कुल भी नहीं हैं। टीवी इंडस्ट्री में नाम कमाने के अलावा उन्हें सक्सेसफुल बिजनेस वुमन के तौर पर भी जाना जाता है। रियलिटी टीवी स्टार और फैशन आंत्रप्नयनोयर काइली की कमाई अरबों में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2020 में सिर्फ उन्होंने ही 590 मिलियन डॉलर (49.8 अरब रुपये) की कमाई की थी।

---विज्ञापन---

जाहिर है कि काइली जेनर फेमस सेलिब्रिटी होने के अलावा बिजनेस की दुनिया का बड़ा नाम हैं। बतौर बिजनेस वुमन वह कॉस्मेटिक की मालकिन हैं और साल 2015 में उन्होंने अपने ब्रांड को लॉन्च किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनवरी 2020 में उन्होंने 51% हिस्सेदारी सार्वजनिक रूप से बिजनेस करने वाली कॉटी, इंक को 600 मिलियन डॉलर में बेच दिया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कौन? इंटरनेट पर प्राइवेट वीडियो लीक, अब दे रहीं सफाई

एक साल में सबसे ज्यादा कमाई

बता दें कि काइली जेनर सिर्फ 27 साल की हैं और अभी से वह बिजनेस की दुनिया में 44 फीसदी हिस्सेदारी रखती हैं। 590 मिलियन डॉलर कमाने वाली काइली एक साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सेलिब्रिटी भी बन चुकी हैं। इस लिस्ट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेस्सी, टायलर पेरी और जॉर्ज लुकास, रोजर फेडरर और ड्वेन जॉनसन जैसे स्टार्स भी शामिल हैं, जिन्होंने एक साल में 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा कमाई की है।

बता दें कि काइली जेनर सिर्फ 27 साल की हैं और अभी से वह बिजनेस की दुनिया में 44 फीसदी हिस्सेदारी रखती हैं। 590 मिलियन डॉलर कमाने वाली काइली एक साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सेलिब्रिटी भी बन चुकी हैं।

काइली जेनर की कुल संपत्ति

इस लिस्ट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेस्सी, टायलर पेरी और जॉर्ज लुकास, रोजर फेडरर और ड्वेन जॉनसन जैसे स्टार्स भी शामिल हैं, जिन्होंने एक साल में 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा कमाई की है। फोर्ब्स के मुताबिक, काइली जेनर की साल 2024 में कुल संपत्ति 700 मिलियन डॉलर बताई जाती है। वह इतनी कम उम्र में अरबों की कमाई करने वाली सेलिब्रिटी हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Nov 19, 2024 11:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें