Kritika Kamra Gaurav Kapoor Dating: क्रिकेट होस्ट गौरव खन्ना और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस कृतिका कामरा रिलेशनशिप को लेकर चर्चाओं में हैं. कृतिका ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की थीं जिसमें गौरव कपूर भी उनके साथ नजर आ रहे थे. देखते ही देखते ये फोटोज वायरल हो गईं. इन वायरल फोटोज में दोनों ब्रेकफास्ट डेट एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद कृतिका और गौरव की डेटिंग रूमर्स भी सुर्खियों में आ गई. हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने भी डेटिंग को लेकर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया है. वहीं इसी बीच गौरव कपूर की एक्स वाइफ किरत भट्टल भी चर्चाओं में आ गई हैं. लोग किरत के बारे में भी जानने चाह रहे हैं.
बता दें किरत भट्टल एक इंडियन एक्ट्रेस हैं. मॉडलिंग के साथ-साथ किरत तमिल फिल्मों में भी काम कर अपनी पहचान बना चुकी हैं. गौरव से तलाक लेने के बाद से किरत लाइमलाइट से भी दूर हैं. वहीं अब जब उनके एक्स हस्बैंड गौरव के साथ जब कृतिका कामरा का नाम जुड़ा तो किरत फिर से चर्चाओं में आ गईं. कृतिका की बात करें तो कृतिका गौरव से पहले टीवी स्टार करण कुंद्रा को डेट कर चुकी हैं. दोनों की मुलाकात 2009 में ‘कितनी मोहब्बत है’ सीरियल के दौरान हुई थी.









