Khushali Kumar: अक्सर सिनेमाजगत में सबसे अमीर वही होता है, जिसने सफलता का स्वाद चखा हो, लेकिन बॉलीवुड में एक ऐसी अभिनेत्री भी है, जिन्हें कभी बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली, लेकिन फिर भी उनकी गिनती फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अमीर लोगों में होती है।
आज हम आपको उन्हीं के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर वो कौन-सी हसीना है, जिन्होंने कभी कोई हिट फिल्म नहीं दी, लेकिन फिर भी इंडस्ट्री के अमीरों में शामिल है।
यह भी पढ़ें- डाउन टू अर्थ… Salman Khan, एक तस्वीर ने फिर जीता फैंस का दिल, यूजर्स बोले- आप लेजेंड हो
इस एक्ट्रेस ने कभी नहीं दी कोई हिट फिल्म
दरअसल, हम बात कर रहे हैं मॉडल से अभिनेत्री बनी खुशाली कुमार की, जो आज बॉलीवुड की सबसे अमीर अभिनेत्रियों में से एक हैं। कई सूत्रों के अनुसार
अभिनेत्री की कुल संपत्ति 50-85 करोड़ रुपये ($ 6-10 मिलियन) के बीच है। हालांकि यह उन्हें ए-ग्रेड अभिनेत्रियों की सूची में नहीं रखता (जिनमें से अधिकांश की कुल संपत्ति 200 करोड़ रुपये से अधिक है), फिर भी वह नई पीढ़ी की अभिनेत्रियों में सबसे अमीर हैं।
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel
खुशाली कुमार का अब तक का करियर
खुशाली कुमार ने अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में कुछ संगीत वीडियो में अभिनय के साथ की थी। साल 2019 में वह अपनी पहली फिल्म- जीना मुश्किल है यार नाम की फिल्म में नजर आई थी। अभिनेत्री के बॉलीवुड डेब्यू की घोषणा उसी साल की गई थी, लेकिन बाद में कोविड-19 महामारी के कारण इसमें देरी हुई। खुशाली ने साल 2022 में थ्रिलर ‘धोखा’ के साथ शुरुआत की। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल 3 करोड़ रुपये कमाए।
खुशाली कुमार इतनी अमीर कैसे हैं?
खुशाली सबसे अमीर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में है, ये जानकर कोई भी हैरान हो सकता है। तो बता दें कि खुशाली दिवंगत गुलशन कुमार की बेटी हैं, जिन्होंने बेहद सफल टी-सीरीज की स्थापना की थी, जबकि उनके भाई भूषण कुमार सक्रिय रूप से कंपनी चलाते हैं। खुशाली को भी इसका एक अच्छा हिस्सा विरासत में मिला है, जो उनकी संपत्ति में योगदान देता है।