Salman Khan Viral Photo: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। भाईजान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है।
इस बीच अब सोशल मीडिया पर सलमान खान की एक फोटो वायरल हो रही है। वायरल फोटो को देखकर यूजर्स सलमान की खूब तारीफ कर रहे हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला…
यह भी पढ़ें- Watch Video: लाइव शो के दौरान हुए हमले में अभिनेत्री की मौत, फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम
https://twitter.com/iBeingAli_Pasha/status/1727365730470141987?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1727365730470141987%7Ctwgr%5Eab54df503dc3697df44e939b1356b7320b39ed68%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Ftiger-3-salman-khan-wearing-old-and-torn-shoes-in-an-interview-fans-said-aap-legend-ho-2543782
डाउन टू अर्थ… Salman Khan
दरअसल, सोशल मीडिया पर अभिनेता सलमान खान की एक फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में साफ देखा जा सकता है कि सलमान खान फटे-पुराने जूते पहने नजर आ रहे हैं। वहीं, जब लोगों ने इसे नोटिस किया तो वो भाईजान की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि सलमान के साथ कैटरीना कैफ और फीमेल जर्नलिस्ट नजर आ रही है। वहीं, भाईजान भी एकदम कूल लग रहे हैं। हालांकि उनके जूतों ने फैंस को ध्यान खींचा है और अब सभी इस पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं।
https://twitter.com/Stuvan9/status/1727386210459603324?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1727387966430196153%7Ctwgr%5Eab54df503dc3697df44e939b1356b7320b39ed68%7Ctwcon%5Es2_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Ftiger-3-salman-khan-wearing-old-and-torn-shoes-in-an-interview-fans-said-aap-legend-ho-2543782
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel
यूजर्स दे रहे ऐसा रिएक्शन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फोटो पर एक यूजर ने कमेंट किया कि आप लेजेंड हो। दूसरे यूजर ने लिखा कि सलमान भाई पुराने और फटे जूते पहने हुए हैं, वह कितने डाउन टू अर्थ हैं। एक तीसरे यूजर ने लिखा कि शानदार एक्टर। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर इस फोटो पर कर रहे हैं। बता दें कि यूजर्स को सलमान का ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है और वो भाईजान की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
https://twitter.com/iBeingAli_Pasha/status/1727387966430196153?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1727387966430196153%7Ctwgr%5Eab54df503dc3697df44e939b1356b7320b39ed68%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Ftiger-3-salman-khan-wearing-old-and-torn-shoes-in-an-interview-fans-said-aap-legend-ho-2543782
फिल्म ‘टाइगर 3’
वहीं, अगर सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ की बात करें तो इन दिनों फिल्म सिनेमाघरों में अपना जलवा दिखा रही है। अब तक फिल्म ने 249.70 करोड़ का कारोबार कर लिया है। हालांकि फिल्म उम्मीद के हिसाब से कमाई नहीं कर पा रही है, लेकिन देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म कितना कलेक्शन कर पाएगी।