सुभाष के झा,
अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ का आज टीजर जारी हुआ है। इस फिल्म में अक्षय कुमार साउथ इंडियन वकील सी. शंकर नायर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। वो बिना किसी डर जनरल डायर के खिलाफ खड़े होंगे और उनकी नाराजगी झेलेंगे। सबसे पहली बात तो ये है कि धर्मा प्रोडक्शन के मस्ती का मौसम बीत चुका है। पिछले साल की आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ एक चेतावनी थी, तो वहीं ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ एक युद्ध की घोषणा है।
30 सेकंड तक गूंजती रहीं गनशॉट्स की आवाज और चीखें
ऐसा लग रहा है कि करण जौहर का प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस जग चुका है। टीजर की बात करें तो 30 सेकंड तक आपको कोई दृश्य देखने को नहीं मिलेगा। बस गनशॉट्स की आवाज और जनता की चीखें सुनाई दे रही हैं। जिस हिंसा ने ब्रिटिश साम्राज्य को झकझोर कर रख दिया और आखिर में खत्म कर दिया, जलियांवाला बाग में हुई हिंसा की उस भयानक घटना को बिना दिखाए गहरा प्रभाव डाला गया है। एक तरफ तो दर्शकों को उस भयावहता से बचाया गया है और दूसरी तरफ ये याद दिलाया गया है कि सिनेमाई साउंड कैसे प्रभावी हो सकती है।
ब्रिटिश साम्राज्य से लड़ेंगे अक्षय कुमार
30 सेकंड के बाद अक्षय कुमार की ग्रैंड अपीयरेंस मिली है। वो अडिग वकील के किरदार में दिख रहे हैं जो बिना किसी डर के ब्रिटिश साम्राज्य को ललकारता है, ये जानते हुए भी कि इसके बाद उसकी जान भी जा सकती है और नौकरी भी। अक्षय को हमेशा देश के रक्षक के रोल में लोगों ने पसंद किया है। उन्हें भी इस तरह के किरदार पसंद हैं और ‘केसरी चैप्टर 2’ कटे-फटे तथ्य पर आधारित इतिहास की तरह नहीं होगी। इसमें रंग और वीरता, ध्वनि और रोष, भगवा और राष्ट्रीय गौरव है।
यह भी पढ़ें: इमरान हाशमी ने बर्थडे पर फैंस को दिया तोहफा, ‘आवारापन 2’ की अनाउंसमेंट के साथ रिलीज डेट का ऐलान
2025 की सबसे धमाकेदार फिल्म होगी ‘केसरी चैप्टर 2’
अब करण जौहर एक्टर अक्षय कुमार संग मिलकर साल 2025 की सबसे विस्फोटक ऐतिहासिक फिल्म लेकर आएंगे। ‘एयरलिफ्ट’ के बाद अक्षय सबसे चैलेंजिंग रोल में हैं। अक्षय ए शंकरन नायर के किरदार में हैं, जिन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार के मामले में ब्रिटिश साम्राज्य पर हमला किया था। वहीं, अनन्या पांडे उनकी शिष्या की भूमिका में हैं।