---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

2025 की वो अंडररेटेड फिल्म, जिसमें दिखी रूह कंपा देने वाली सच्ची घटना; IMDb पर है 8 रेटिंग

JioHotstar Trending Movie: बॉलीवुड की एक फिल्म ऐसी है जो पिछले साल 2025 में रिलीज हुई थी और ये अंडररेटेड फिल्म में आ गई. फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है और इसकी कहानी आपकी रूह कंपा देगी. चलिए फिल्म के बारे में डिटेल में जानते हैं.

Author Written By: Himani sharma Updated: Jan 18, 2026 13:41
kesari chapter 2 on jiohotstar
2025 की अंडररेटेड फिल्म
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

JioHotstar Trending Movie: फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्में ऐसी हैं जो सच्ची घटनाओं पर बनती हैं. ये फिल्में ऑडियंस को रियल लाइफ इंसीडेंट से रूबरू कराती हैं. पिछले साल 2025 में भी एक ऐसी ही फिल्म रिलीज हुई थी जिसमें सच्ची घटना दिखाई गई थी, लेकिन ये फिल्म अंडररेटेड साबित हुई. वहीं अब ये फिल्म जियो हॉटस्टार पर छुपकर रह गई है. फिल्म की कहानी भी ऐसी है जो रूह कंपा देती है. हम अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ की बात कर रहे हैं, जिसमें अनन्या पांडे और आर माधवन भी लीड रोल में नजर आए. चलिए फिल्म के बारे में डिटेल में जानते हैं.

सच्ची घटना पर आधारित फिल्म

फिल्म की कहानी साल 1919 में हुई ऐतिहासिक घटना जलियांवाला बाग पर आधारित है. कहानी की शुरुआत भी जलियांवाला बाग से शुरू होती है, जहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं. तभी जनरल डायर (साइमन पेस्टले डे) वहां पहुंचकर निहत्थे लोगों पर गोली चलाने का आदेश दे देता है. इस घटना के बाद वायसराय काउंसिल की बैठक होती है, जिसमें इकलौते भारतीय वकील सी. शंकरन नायर की एंट्री होती है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘नफरत में अंधे हो गए…’, ‘छावा’ वाले बयान पर एआर रहमान पर फूटा कंगना रनौत का गुस्सा

कानूनी लड़ाई

सी. शंकरन नायर इस बैठक में जनरल डायर को जलियांवाला बाग में हुई घटना का जिम्मेदार ठहराते हैं. वहीं बाकी अंग्रेज सी. शंकरन नायर के खिलाफ जाकर जनरल डायर  को बेगुनाह बताते हैं. इसी बीच वकील दिलरीत गिल की एंट्री होती है. दिलरीत गिल वकील शंकरन नायर को इस मामले को उठाने के खतरों से रूबरू कराती है, वहीं शंकरन इसके बाद एक नया एंगल लाते हैं और दिलरीत के साथ मिलकर जनरल डायर के खिलाफ अदालत में मुकदमा लड़ते हैं. इसी बीच शंकरन को टक्कर देने के लिए जनरल डायर की तरफ से आधे एंग्लो-इंडियन वकील नेविल मैककिनले केस लड़ते हैं. पूरी फिल्म इसी कानूनी लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती है. वहीं बीच-बीच में जलियांवाला बाग की घटना को दिखाया जाता है जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इस फिल्म को आप अपनी फैमिली के साथ जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘खुद का किरदार नहीं निभा रहे…’, ‘बॉर्डर 2’ में वरुण धवन को ट्रोल करने वालों पर भड़के सुनील शेट्टी

फिल्म में कौन-कौन?

फिल्म की कास्ट की बात करें तो अक्षय कुमार के साथ-साथ फिल्म में अनन्या पांडे, आर माधवन और रेगेना कैसेंड्रा लीड रोल में हैं. करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कास्ट की एक्टिंग की काफी तारीफ भी हुई. अक्षय कुमार और आर माधवन के साथ-साथ अनन्या पांडे ने भी इस फिल्म से ऑडियंस का दिल जीता. वहीं ये फिल्म अनन्या पांडे के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक बन गई है.

First published on: Jan 18, 2026 01:41 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.