---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

ऑपरेशन सिंदूर की जरूरत क्यों पड़ी? KBC 17 में कर्नल सोफिया ने अमिताभ को बताई इनसाइड स्टोरी

Kaun Banega Crorepati 17: 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17' के अपकमिंग एपिसोड में ऑपरेशन सिन्दूर पर कुछ खुलासे होने वाले हैं। कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्‍थली अमिताभ बच्चन से ऑपरेशन सिन्दूर पर बात करेंगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Aug 14, 2025 18:52
Kaun Banega Crorepati
KBC का नया एपिसोड होगा स्पेशल। (Photo Credit- Instagram)

Kaun Banega Crorepati 17: अमिताभ बच्चन के रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17’ में अब कर्नल सोफिया कुरैशी नजर आने वाली हैं। स्वतंत्रता दिवस के दिन उस खास हस्ती को हॉट सीट पर बिठाया जाएगा जो देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के दौरान सोफिया कुरैशी ने अहम किरदार निभाया था। उन्होंने मीडिया के सामने आकर ऑपरेशन सिन्दूर की जानकारी पूरी दुनिया को दी थी। सारी डिटेल्स को दुनिया के सामने रखने वाली सोफिया कुरैशी ही थीं। अब उन्होंने KBC पर इस ऑपरेशन की और भी कुछ खास डिटेल्स शेयर की हैं।

KBC का अपकमिंग एपिसोड होगा खास

आपको बता दें, इस बार ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में कर्नल सोफिया कुरैशी के साथ विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्‍थली भी आने वाली हैं। यानी हॉट सीट पर नेवी, एयरफोर्स और आर्मी के दिग्गज अधिकारी दिखाई देंगे। अब इस शो के प्रोमो में कर्नल सोफिया कुरैशी ऑपरेशन सिन्दूर पर खुलकर बात करती हुई नजर आ रही हैं। ऑपरेशन सिन्दूर पर हर भारतीय ने गर्व जताया था। इस ऑपरेशन में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सभी हिन्दुओं की मौत का बदला लिया था।

---विज्ञापन---

सोफिया कुरैशी करेंगी ऑपरेशन सिन्दूर पर बात

अब इस पर बात करते हुए KBC के स्पेशल एपिसोड में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया है कि कैसे 9 पाकिस्तानी टेरर कैम्प्स पर इंडियन आर्म्ड फोर्सेज ने हमला किया था। 7 मई की सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने नौ पाकिस्तानी आतंकवादी शिविरों पर हमला किया था। उन्होंने ये भी बताया है कि पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिन्दूर को क्यों अंजाम दिया गया? वो बोलीं- ‘पाकिस्तान ये करता चला आ रहा है, तो जवाब देना बनता था सर। इसलिए ऑपरेशन सिन्दूर को प्लान किया गया।’

यह भी पढ़ें: KBC 17: क्या था पहला एक करोड़ का सवाल? जिसका जवाब नहीं दे पाईं कशिश, क्या आपको पता है?

व्योमिका सिंह और प्रेरणा देवस्‍थली ने भी दिया बयान

वहीं, विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने इस पर आगे बात करते हुए कहा, ‘रात को एक बजकर पांच मिनट से लेकर डेढ़ बजे तक, 25 मिनट में खेल खत्म कर दिया। कमांडर प्रेरणा देवस्‍थली बोलीं, ‘टार्गेट्स को बर्बाद कर दिया गया और किसी भी सिविलियन को नुकसान नहीं हुआ था। सोफिया कुरैशी का कहना है कि ये नया इंडिया है, एक नए माइंडसेट के साथ।

First published on: Aug 14, 2025 06:52 PM

संबंधित खबरें