---विज्ञापन---

KBC 16: इस IPS अफसर के पास कभी खाने को नहीं थे पैसे, अमिताभ बच्चन को सुनाई दास्तान

KBC 16: कौन बनेगा करोड़पति 16 का आज का आने वाला एपिसोड काफी रोमांचक होने वाला है। इस शो में आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार आने वाले हैं जो अपनी स्ट्रगल स्टोरी के बारे में बात करने वाले हैं...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 8, 2024 14:27
Share :
KBC 16

KBC 16: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ (Kaun Banega Crorepati 16) में आज यानी शुक्रवार वाला बहुत ज्यादा मजेदार होने वाला है। अब होगा भी क्यों नहीं, 12वीं फेल फिल्म के रील हीरो और रियल हीरो दोनों जो आ रहे हैं। जी हां, शो में आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार (IPS officer Manoj Kumar) आने वाले हैं। शो में विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) रियल आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार के साथ अवार्ड विनर फिल्म 12वीं फेल (12th Fail) का प्रचार करने आने वाले हैं। मनोज ने सेट पर अमिताभ को बताया कि कैसे उन्होंने एक गरीब परिवार से आने के बाद भी UPSC क्रैक करने तक की जर्नी को पार किया।

आज का शो होगा रोमांचक

सोनी टीवी पर आने वाले शो केबीसी 16 का आज का एपिसोड बहुत ही रोमांचक और यादगार होने वाला है। महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने वाले और कोई नहीं बल्कि 12वीं फेल फिल्म के हीरो विक्रांत मैसी और असली हीरो मनोज कुमार आने वाले हैं। शो में वो अपनी जर्नी के बारे में बात करेंगे और साथ ही केबीसी के शो को यूपीएससी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के लिए लाभकारी बताएंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:KBC 16 Junior: 50 लाख जीतने से चूके 9 साल के भाविक, क्या आप जानते हैं इतिहास से जुड़े इस प्रश्न का उत्तर?

खाने के लिए नहीं थे पैसे (KBC 16 real IPS officer Manoj Kumar)

आपने विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल तो देखी ही होगी। अगर नहीं देखी तो नेटफ्लिक्स पर जरूर देख लें। इस फिल्म में विक्रांत ने आईपीएस ऑफिसर का रोल अदा किया है जिसकी स्ट्रगल की जर्नी ने कहीं न कहीं लोगों को झकझोर कर रख दिया और कई लोगों के लिए प्रेरणा भी बने। ये फिल्म असल जिंदगी पर आधारित है जो आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार की जिंदगी पर बनी फिल्म है।

---विज्ञापन---

हालांकि अभी शो नहीं आया है, लेकिन प्रोमो में मनोज ने अमिताभ बच्चन को बताया कि एक समय ऐसा था जब हम आर्थिक रूप से बहुत कमजोर थे। सुबह से रात तक सिर्फ एक बार ही खाना खाने का मौका मिलता था। इस पर अमिताभ बच्चन कहते हैं कि कहां से शुरुआत हुई आपकी मनोज जी और आज आप इंस्पेक्टर ऑफ जनरल ऑफ पुलिस के पद पर हैं। बहुत बहुत बधाई हो आपको।

केबीसी की जमकर की तारीफ (IPS Manoj Kumar struggle story)

करीबी सूत्रों के अनुसार, अमिताभ ने मनोज से केबीसी में आने का एक्सपीरियंस पूछा कि आपको यहां आकर कैसा लग रहा है। इस पर मनोज ने जवाब दिया कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि ये शो यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए इतना फायदेमंद होगा। इस शो का लोग पान की दुकान के आगे सड़क किनारे खड़े होकर इस शो का इंतजार करते हैं ताकि नॉलेज बढ़ सके। मनोज ने शो के बारे में बात करते हुए कहा कि जब आप सवाल पूछते हैं तो हमें कहीं न कहीं ऐसा लगता है कि हमारी तैयारी अभी अधूरी है।

उन्होंने ये भी कहा कि आज आपके सामने बैठने को मैं अपने लिए एक सौभाग्य मानता हूं। इस बात पर अमिताभ ने भी जवाब दिया और कहा कि ऐसा लगता है जैसे हम पहले भी कई बार मिल चुके हैं। आपके अभिनय को देखकर ऐसा लगता है कि आप हमारे ही परिवार के सदस्य हैं।

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan से पूछा 7 करोड़ का सवाल! मजाकिया अंदाज में बोले- ‘मेरी नौकरी तो गई’

HISTORY

Written By

Hema Sharma

First published on: Nov 08, 2024 02:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें