---विज्ञापन---

Karwa Chauth 2023: श्रीदेवी को करवाचौथ पर करना था चांद का दीदार, प्लेन में बैठकर पायलट से कर दी थी अनोखी डिमांड

Karwa Chauth 2023: दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी भले ही हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन वह भी करवाचौथ का व्रत पूरे नियम से रखती थीं। उनसे जुड़ा एक किस्सा भी है।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Oct 27, 2023 16:32
Share :
Karwa Chauth 2023
image credit: social media

Karwa Chauth 2023: देशभर में इस साल 1 नवंबर 2023 को करवाचौथ का त्योहार मनाया जाएगा। इस खास मौके पर सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रहती हैं और चांद का दीदार करके अपना व्रत खोलती हैं। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड तक के लिए यह त्योहार बहुत महत्व रखता है। क्योंकि इसकी चमक बी-टाउन के गलियारों में भी देखने को मिलती है। शिल्पा शेट्टी, ऐश्वर्या राय, रवीना टंडन, बिपाशा बासु समेत तमाम एक्ट्रेस यह व्रत रखती हैं। वहीं इस साल कियारा आडवाणी, परिणीति चोपड़ा और अथिया शेट्टी के लिए यह पहला करवाचौथ होगा। बता दें कि दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी भले ही हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन वह भी करवाचौथ का व्रत पूरे नियम से रखती थीं। उनसे जुड़ा एक किस्सा भी है, जिसके बारे में आपको बताते हैं।

 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘टाइगर 3’ में कैसे शूट हुआ था Katrina का Towel Fight Scene, Michelle Lee ने किया खुलासा

 

---विज्ञापन---

पहली फीमेल सुपरस्टार

श्रीदेवी को बॉलीवुड का पहला फीमेल सुपरस्टार कहा जाता है। वह अपनी फिल्मों में हीरो से भी ज्यादा फीस लेती थीं। श्रीदेवी का स्टारपावर ऐसा था कि प्रोड्यूसर्स इन्हें फिल्में हिट करवाने की गारंटी समझते थे। यही कारण था कि इन्होंने मिस्टर इंडिया फिल्म के लिए 11 लाख रुपये फीस ली। इसी के साथ 1 करोड़ चार्ज करवाने वाली और पर्सनल वैनिटी वैन रखने वाली भी वह पहली फीमेस स्टार रहीं। श्रीदेवी कितनी बड़ी हस्ती थीं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इनके कहने पर एक बार पायलट ने भी फ्लाइट की दिशा बदली थी।

पूरी हुई श्रीदेवी की डिमांड

दरअसल हुआ कुछ यूं था कि एकबार श्रीदेवी हवाई जहाज से कहीं पर यात्रा कर रही थीं। उन्होंने बोनी कपूर के लिए करवाचौथ का व्रत रखा था और उनको व्रत खोलना था। अपने व्रत को तोड़ने के लिए श्रीदेवी ने पायलट से ऐसी डिमांड कर दी थी, जिसे पूरा करना आसान नहीं था। हालांकि श्रीदेवी का भी अपना रुतबा था और ऐसे में पायलट के लिए उनकी डिमांड अस्वीकार करना संभव नहीं था और आखिरकार एक्ट्रेस की इच्छा पूरी की गई।

चांद की दिशा में मोड़ा प्लेन

दरअसल श्रीदेवी को फ्लाइट में व्रत खोलना था और बोनी कपूर उनके साथ थे, लेकिन कई किलोमीटर ऊंचाई पर रात के अंधेरे में कहीं चांद नहीं दिखा। चांद देखे बिना व्रत तोड़ा नहीं जा सकता था, ऐसे में श्रीदेवी ने पायलट से रिक्वेस्ट की कि उन्हें चांद दिखा दिया जाए, जिससे वो व्रत खोल सकें। पायलट भी मान गया और फ्लाइट ऐसी दिशा में घुमाया, जिससे चांद दिख सके। ऐसा होते देख फ्लाइट में बैठे लोग भी हैरान रह गए थे।

HISTORY

Written By

Nidhi Pal

First published on: Oct 27, 2023 04:32 PM
संबंधित खबरें