---विज्ञापन---

‘टाइगर 3’ में कैसे शूट हुआ था Katrina का Towel Fight Scene, Michelle Lee ने किया खुलासा

Katrina Kaif Towel Fight Scene Tiger 3: टाइगर 3 के ट्रेलर में कटरीना के टॉवल फाइट वाले सीन ने सभी का ध्यान खींचा है। इसे देखने के बाद लोगों ने यह जरूर सोचा होगा कि आखिर इसकी शूटिंग कैसे होगी। इस पर हाल ही में मिशेल ने बात की है।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Oct 27, 2023 16:06
Share :
katrina kaif towel fight scene
image credit: instagram

Katrina Kaif Towel Fight Scene Tiger 3: सलमान खान (Salman Khan) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। दिवाली के मौके पर यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसके पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग 5 नवंबर से शुरू हो जाएगी। कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ इस फिल्म का ट्रेलर लोगों को बहुत पसंद आया है। ट्रेलर में कटरीना के टॉवल फाइट वाले सीन ने सभी का ध्यान खींचा है। इसे देखने के बाद लोगों ने यह जरूर सोचा होगा कि आखिर इसकी शूटिंग कैसे होगी। इस पर हाल ही में मिशेल (Michelle Lee) ने बात की है।

 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री Lalu Prasad पर बनने जा रही बायोपिक, यहां जानें प्रोडक्शन हाउस से लेकर फिल्म के नाम तक की पूरी डिटेल

 

---विज्ञापन---

टॉवल सीन बना बज

हॉलीवुड अभिनेत्री मिशेल ली (Michelle Lee) ने ब्लैक विडो में स्कारलेट जोहानसन, पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन में जॉनी डेप, बुलेट ट्रेन में ब्रैड पिट और वेनोम में टॉम हार्डी के साथ काम किया है। अब उन्हें सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत एक्शन फिल्म टाइगर 3 के लिए चुना गया है। मिशेल और कटरीना का टाइगर 3 में टॉवल सीन देखने को मिला है। मिशेल इस बात से आश्चर्यचकित नहीं हैं कि टॉवल फाइट सेट-पीस टाइगर 3 ट्रेलर का सबसे बड़ा टॉकिंग पॉइंट बन गया है।

एक सीन के लिए जमकर बहाया पसीना

उन्होंने खुलासा किया कि कैटरीना और उन्होंने सीक्वेंस शूट करने से पहले 2 सप्ताह से अधिक समय तक रिहर्सल की थी। वह कहती हैं, ‘मैं हैरान नहीं हूं, जब हम इसकी शूटिंग कर रहे थे तो मुझे लगा कि यह बहुत एपिक है। हमने कुछ हफ्ते तक फाइट सीखी और प्रैक्टिस किया और फिर इसे शूट किया। सेट का डिजाइन बहुत भव्य था और लड़ाई करना वाकई मजेदार था। एक इंटरनेशनल फिल्म पर होना अद्भुत था।

ऐसे शूट हुआ टॉवल सीन

मिशेल आगे कहती हैं, ‘अपने शरीर पर लपेटे हुए तौलिये को संभालना इस हम्माम सीक्वेंस की सबसे बड़ी चुनौती थी। उन्होंने तौलिये सिल दिए थे और इससे बहुत मदद मिली।’ वहीं टाइगर 3 की बात करें तो वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने बनाया है। इस फिल्म में सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी लीड रोल्स में हैं। टाइगर 3, 2 नवंबर को दिवाली के मौके पर रविवार को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होने के लिए तैयार है।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Oct 27, 2023 04:06 PM
संबंधित खबरें