Karan Singh Grover: बात टीवी की हो या फिल्म इंडस्ट्री की… दोनों ही जगहों पर ना जाने कितने लोग अपनी किस्मत आजमाते हैं। कुछ तो सफलता की सीढ़ी चढ़ने में कामयाब हो जाते हैं, तो कुछ एक टाइम के बाद इंडस्ट्री से गायब हो जाते हैं। कोई टीवी पर पॉपुलर हो जाता है, तो कोई फिल्मों से हिट हो जाता है। कुछ लोग पहले टीवी में अपनी किस्मत आजमाते हैं और फिर फिल्मों का रुख करते हैं। इसमें भी कुछ सफल हो जाते हैं, तो कुछ को सफलता नहीं मिलती। आज हम आपको एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बता रहे हैं जो टीवी पर तो चमका, लेकिन फिल्मों में आते ही फ्लॉप हो गया। आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं ये एक्टर?
पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे
दरअसल, हम जिसकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि टीवी का बेहद पॉपुलर नाम यानी करण सिंह ग्रोवर हैं। करण सिंह ग्रोवर अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर तो कुछ खास सुर्खियों में नहीं आए, लेकिन वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर लाइमलाइट में आ जाते हैं। साल 2004 में करण सिंह ग्रोवर मोस्ट पॉपुलर मॉडल बनकर दुनिया के सामने आए।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
‘दिल मिल गए’ से जीता दिल
साल 2004 में ही करण ने एमटीवी इंडिया के बालाजी टेलीफिल्म्स के यूथ शो ‘कितनी मस्त है जिंदगी’ से टीवी पर डेब्यू किया। इसके बाद साल 2007 में करण सिंह मेडिकल यूथ ड्रामा शो ‘दिल मिल गए’ में नजर आए। इसके बाद ऐसा कहा गया कि करण सिंह नंबर वन पर हैं। जब करण इस शो को कर रहे थे तो उन्होंने कुछ रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया और उन्हें कई विज्ञापनों में भी देखा गया।
‘कुबूल है’ से मिली पहचान
करण सिंह ने जबसे टीवी पर डेब्यू किया, तबसे ही वो खूब मेहनत कर रहे थे और साल 2012 में उनकी किस्मत चमकी। जी हां, साल 2012 में करण सिंह को टीवी के बेहद पॉपुलर शो ‘कुबूल है’ में लीड रोल मिला और इससे वो पॉपुलैरिटी की सीढ़ी चढ़ते चले गए। ये शो इंडियन टेलीविजन का नंबर 2 शो बनकर सामने आया और घर-घर में करण सिंह ग्रोवर के चर्चे होने लगे।
View this post on Instagram
फिल्मों में नहीं चमकी किस्मत
इसके बाद करण की ऐसी किस्मत चमकी कि वो देखते ही देखते ही स्टार बन गए और टेलीविजन के हाईएस्ट पेड एक्टर की लिस्ट में शामिल हो गए। हालांकि कुछ समय बाद करण ने ‘कुबूल है’ को अलविदा कह दिया और करण के शो छोड़ते ही शो की रेटिंग बहुत ज्यादा गिर गई थी। इसके बाद उन्होंने फिल्मों का रुख किया, लेकिन वो फिल्मों में वो मुकाम हासिल नहीं कर पाए, जो उन्हें मिलना था।
करण ने की हैं तीन शादियां
इसके अलावा अगर करण सिंह की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने तीन शादियां की है। साल 2008 में करण ने एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से शादी की थी। हालांकि 10 महीने बाद ही दोनों अलग हो गए थे। इसके बाद साल 2012 में उन्होंने जेनिफर विंगेट से शादी की और 2014 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद साल 2016 में उन्होंने बिपाशा बसु से शादी की और अब दोनों बेटी देवी के पेरेंट्स हैं।
यह भी पढ़ें- Salman Khan को स्टार बनाने में Sharda Sinha का भी हाथ, मात्र 76 रुपये में किया था ये काम