---विज्ञापन---

Karan Kundrra Groom Look Photos: करण कुंद्रा बने दूल्हा, शादी की खबरों के बीच फोटोज वायरल

Karan Kundrra Groom Look Photos: बीते दिनों करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की शादी को लेकर करण ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो कब शादी करना चाहते हैं। इन खबरों ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी, अब एक बार करण फिर से चर्चा का विषय बन गए हैं। बता दें कि इस बार करण […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 20, 2023 14:21
Share :
Karan Kundrra Groom Look Photos
Karan Kundrra Groom Look Photos

Karan Kundrra Groom Look Photos: बीते दिनों करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की शादी को लेकर करण ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो कब शादी करना चाहते हैं। इन खबरों ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी, अब एक बार करण फिर से चर्चा का विषय बन गए हैं।

बता दें कि इस बार करण अपने रिलेशनशिप को लेकर हेडलाइंस में नहीं आए हैं, बल्कि इस बार करण का दूल्हा लुक उन्हें सुर्खियों में लेकर आया है। करण के दूल्हा लुक की फोटोज सामने आने के बाद लोगों ने तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। इसके साथ ही उनकी इन फोटोज को देखकर फैंस के बीच उनकी शादी की चर्चा फिर से शुरू हो गई है।

---विज्ञापन---

फोटोज वायरल

करण और तेजस्वी को बहुत से लोग फॉलो करते हैं और इन दोनों की केमिस्ट्री भी बहुत अमेजिंग है। इसलिए लोगों को ये कपल बहुत ही अच्छा लगता है। इस बीच अब करण का दूल्हा लुक सामने आया हैं, जिससे कपल के फैंस बहुत ही खुश हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर ये फोटोज अब खूब वायरल हो रही हैं।

और पढ़िए –Annu Kapoor Birthday: तीन बार दूल्हा बने अन्नू कपूर, तलाक के बाद पहली पत्नी के साथ रहा एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर

---विज्ञापन---

करण का ग्रूम लुक

लोगों को करण का ग्रूम लुक बहुत ही पसंद आ रहा हैं। इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि करण ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी है और उन्होंने मैचिंग दोशाला ली हुई है, जिसमें वो खूब जच रहे हैं। साथ ही करण ने ब्राउन फुटवियर भी पहना है और इस लुक में करण बहुत हैंडसम लग रहे हैं।

और पढ़िए –Film Director SK Bhagwan Passed Away: नहीं रहे प्रसिद्ध कन्नड़ फिल्म निर्देशक एसके भगवान, सीएम बोम्मई ने ट्वीट कर जताया शोक

ये करण की शादी की फोटो नहीं हैं

लेकिन करण की शादी के लिए अभी उनके फैंस को थोड़ा और इंतजार करना होगा। ये फोटोज करण की असली शादी की फोटोज नहीं हैं, बल्कि एक फोटोशूट की है।

फैंस कर रहे कमेंट्स

साथ ही इन फोटोज पर करण के फैंस खूब कमेंट्स कर रहे हैं। कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि “दुनिया का सबसे हॉट दूल्हा, कहीं मार्च वेडिंग की तैयारी तो नहीं हो रही है।” दूसरे ने कहा कि “तेजस्वी ब्राइडल लहंगे में तैयार और करण भी रेडी है।” इसी तरह करण के फैंस जमकर उनकी तारीफ करने में लगे हैं।

और पढ़िए – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Feb 20, 2023 11:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें