---विज्ञापन---

Karan Johar ने की Yodha की नई रिलीज डेट की घोषणा, Salaar Vs Dunki की वजह से Preponed हुई फिल्म!

Siddarth Malhotra Film Yoddha Preponed: हाल ही में करण जौहर ने अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज की थी। इस फिल्म को बड़े पर्दे पर दर्शकों ने खूब सराहा है। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की एक्टिंग को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी बढ़िया रहा […]

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Feb 22, 2024 19:13
Share :
Siddarth Malhotra Film Yoddha Preponed
image credit: google

Siddarth Malhotra Film Yoddha Preponed: हाल ही में करण जौहर ने अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज की थी। इस फिल्म को बड़े पर्दे पर दर्शकों ने खूब सराहा है। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की एक्टिंग को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी बढ़िया रहा है। अब करण जौहर अपनी आगामी फिल्म योद्धा को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों खबर थी कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 15 दिसंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। कहा तो यह भी जा रहा था कि करण जौहर फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा सकते हैं, लेकिन अब करण जौहर ने योद्धा की नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।

यह भी पढ़ें: Anupamaa के सामने खुलेगा समर की मौत का भयानक सच, जानें आज के एपिसोड में क्या नया मोड़ लेगी कहानी

---विज्ञापन---

नई रिलीज डेट का एलान

सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म मेकर का मानना है कि डंकी और सालार के कारण योद्धा को ज्यादा स्क्रीन नहीं मिल पाएंगी। डिस्ट्रीब्यूटर्स भी नहीं चाहेंगे कि योद्धा को कम स्क्रीन्स मिले और इससे मेकर्स का भी भारी नुकसान होगा। यही वजह है कि करण जौहर ने हाल ही में योद्धा की नई रिलीज डेट का एलान कर दिया है।

इंस्टा पोस्ट पर लिखी तारीख

करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, हम सब योद्धा को 8 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए तैयार हैं। करण की वॉल पर योद्धा का एक पोस्टर भी लगा है, जिसपर तारीख लिखी हुई है।

---विज्ञापन---

Ambien) 375%; width:-webkit-calc(100% – 2px); width:calc(100% – 2px);”>

शाहरुख और प्रभास से अच्छे रिश्ते

रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसे में अगर योद्धा अच्छा परफॉर्म करती है, तो थिएटर इसे हटाना भी नहीं चाहेंगे। सब जानते हैं कि करण जौहर का शाहरुख खान के साथ पुराना नाता है। वहीं करण ने बाहुबली सीरीज की फिल्में हिंदी में रिलीज की थी, तो उनके रिश्ते प्रभास से भी अच्छे हैं, नतीजा यह कि दोनों के बीच किसी विवाद में न उलझने का फैसला करते हुए करण जौहर ने फिल्म की तारीख और पहले कर दी है।

 

 

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 03, 2023 11:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें