---विज्ञापन---

Akshay Kumar से Kapil Sharma ने लिया किस बात का ‘बदला’? खिलाड़ी के हाथ से निकला ये प्रोजेक्ट

Kapil Sharma vs Akshay Kumar: अक्षय कुमार अक्सर अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए कॉमेडियन कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा' में जाया करते थे, फिर हाल में कपिल ने अक्षय से किस बात का बदला लिया है? चलिए जानते हैं।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Oct 26, 2023 15:44
Share :
Kapil Sharma vs Akshay Kumar
Kapil Sharma vs Akshay Kumar (Credit - Google)

Kapil Sharma vs Akshay Kumar: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) दोनों अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं। साथ ही जब भी अक्षय की कोई फिल्म रिलीज होती है, तो वो उसकी प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के कॉमेडी ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) जाते हैं। जहां दोनों एक दूसरे की टांग खिंचने में पीछे नहीं हटते। शो में ऐसे कई मौके देखने को मिले जहां दोनों एक दूसरे के साथ मजाक करते हुए नजर आए। इतना ही नहीं कपिल के शो में सबसे ज्यादा अक्षय की ही एंट्री हुई है।

दर्शकों ने अक्सर ये देखा भी होगा जब भी अक्षय, कपिल के शो में आते हैं तो कॉमेडियन हमेशा खिलाड़ी कुमार के काफी सारे प्रोजेक्ट को लेकर ताना मारते नजर आते हैं, जिसको लेकर एक्टर भी मजाकिया अंदाज में जवाब देते हैं। इतना ही नहीं, एक बार शो में ही कपिल ने अक्षय को इस बात का ताना भी मारा था कि एक्टर ने उनसे उनका एक एड भी छीन लिया, जिसका अब कपिल ने अक्षय से बदला ले लिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘क्या ही करते हैं वहां..?’ Bollywood Stars के जिम जाने पर Kangana Ranaut का तीखा तंज

Akshay Kumar से Kapil Sharma ने लिया बदला

दरअसल, बात ऐसी है कि एक पॉलिसी कंपनी के एड में काफी समय पहले कपिल शर्मा नजर आया करते थे, जिसमें कुछ समय बाद अक्षय कुमार नजर आने लगे। वहीं, अब खबर आ रही है कि वो एड कपिल शर्मा को वापस मिल चुका है। हाल में इस कंपनी की पॉलिसी का एक नया एड जारी किया गया है, जिसमें कपिल शर्मा नजर आ रहे हैं, लेकिन इस बार कॉमेडियन के साथ इस एड में इंफ्लुएंसर Agu Stanley भी नजर आ रहे हैं।

---विज्ञापन---

Kapil Sharma ने Akshay Kumar पर लगाया था आरोप

मामला तब का है, जब अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ में आए थे। जहां अक्षय के काम को लेकर कपिल ने उनका खुब मजाक उड़ाया था। कॉमेडियन ने कहा था कि ‘8 फिल्में अगल से और मेरे जैसा किसी छोटे-मोटे इंसान का एड भी छीन लेते हैं’। वहीं, अगर कपिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो, कपिल जल्द ही अपने शो का नया सीजन लेकर आने वाले हैं। (Kapil Sharma vs Akshay Kumar)

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Oct 26, 2023 03:43 PM
संबंधित खबरें