---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Kapil Sharma खुद के दीवाने, किसी और के नहीं… इंस्टाग्राम पर फॉलोइंग से मिला सबूत

Kapil Sharma Instagram Following List: कपिल शर्मा के इंस्टाग्राम पर एक इंटरेस्टिंग चीज देखने को मिली है। वो इंस्टा पर बस 2 अकाउंट्स ही फॉलो करते हैं। जब आप जानेंगे कि ये अकाउंट्स किसके हैं? तो आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि वो खुद से कितने ऑब्सेस्ड हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Jul 24, 2025 18:19
Kapil Sharma
Kapil Sharma

Kapil Sharma Instagram Following List: देश के सबसे बड़े कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने किस कदर दीवाने हैं? ये तो हर कोई जानता है। अपने शो में वो बार-बार सेलेब्स से पूछते हैं कि उनके शो पर आकर और उनसे मिलकर उन्हें कैसा लग रहा है? अब उनका खुद से ऑब्सेशन इंस्टाग्राम पर भी देखने को मिला है। आपको बता दें, भारत में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले इंस्टाग्राम अकाउंट्स की लिस्ट में कपिल शर्मा का नाम टॉप 30 में आता है। वो भारत में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले 28वें सेलिब्रिटी हैं।

कपिल इंस्टाग्राम पर सिर्फ 2 लोगों को करते हैं फॉलो

आपको बता दें, कपिल शमा की एक तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उन्हें देश-विदेशों से फैंस फॉलो कर रहे हैं। सेलिब्रिटीज भी कपिल शर्मा को बेझिजक इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं, जबकि कपिल खुद किसी को भाव नहीं दे रहे हैं। उनकी इंस्टाग्राम की फॉलोइंग पर अगर आप एक नजर डालेंगे, तो आपको पता चलेगा कि कपिल शर्मा महज 2 इंस्टाग्राम अकाउंट्स को ही फॉलो करते हैं। अब जिन्हें वो फॉलो कर रहे हैं, वो ना तो उनकी पत्नी गिनी चतरथ हैं और ना ही उनकी टीम का कोई सदस्य।

---विज्ञापन---

कपिल इंस्टा पर किन 2 अकाउंट्स को करते हैं फॉलो?

कपिल शर्मा इंस्टाग्राम पर जिन दो अकाउंट्स को फॉलो कर रहे हैं, उनमें एक है- उनके खुद के कैफे का पेज The Kaps Cafe और दूसरा है Team Kapil Sharma। यानी वो सिर्फ और सिर्फ खुद को ही इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे हैं। वैसे तो आपने अक्सर कपिल शर्मा को उनके शो में सेलिब्रिटी गेस्ट्स से अक्सर ये कहते हुए सुना होगा कि वो उनके कितने बड़े फैन हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलता। वो ना तो उस भारती सिंह को फॉलो कर रहे हैं, जिन्हें वो अपनी बहन मानते हैं। ना ही कपिल शर्मा उस सलमान खान को फॉलो करते हैं, जिनके कारण उनका शो आया था।

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर इन 10 सेलेब्स के भारत में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स, शाहरुख गायब; सलमान खान रह गए पीछे

कपिल ने अपने इर्द-गिर्द बुन ली दुनिया

अब उनका इंस्टाग्राम अकाउंट देखकर तो यही लग रहा है, जैसे कपिल शर्मा ने अपनी दुनिया सिर्फ अपने इर्द-गिर्द बना ली है। उन्हें बाकी लोगों से कोई मतलब नहीं है। आपको बता दें, इन दिनों कपिल शर्मा अपने शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जो इन दिनों नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है। जल्द ही उनके शो का नया एपिसोड भी रिलीज होने वाला है।

First published on: Jul 24, 2025 06:19 PM

संबंधित खबरें