Kantara Chapter 1 Trailer Release: ऋषभ शेट्टी की सबसे चर्चित मूवी ‘कांतारा चैप्टर 1’ का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया है. सोशल मीडिया पर अब ऋषभ शेट्टी के फैंस ट्रेलर के बारे में बातें करते हुए रिएक्शन दे रहे हैं. ट्रेलर देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है. फैंस अब मूवी की रिलीज डेट का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. ऋषभ शेट्टी पहले से ज्यादा सस्पेंस से भरी कहानी को लेकर ऑडियंस के बीच आ गए हैं. चलिए आपको भी बताते हैं ट्रेलर देख ऑडियंस क्या कुछ बोल रही है?
मूवी को लेकर बढ़ी एक्साइटमेंट
मूवी के ट्रेलर को तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज किया गया है. रोंगटे खड़े कर देने वाले ‘कांतारा चैप्टर 1’ की थिएटर रिलीज के लिए फैंस ज्यादा एक्साइटेड हो रहे हैं. ऋषभ शेट्टी की मूवी के ट्रेलर को होम्बले फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. मेकर्स ने जब से मूवी के पोस्टर को रिलीज किया था तभी से फैंस इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर थे.
यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 Trailer: ‘कांतारा: चैप्टर 1’ के हिंदी ट्रेलर का ऐलान, ऋतिक रोशन इस दिन करेंगे लॉन्च
क्या बोले यूजर्स?
ट्रेलर देख एक यूजर ने बोला, ‘ट्रेलर को देख रोंगटे खड़े हो गए.’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘ये फिल्म भारतीय सिनेमा को ग्लोबल मंच पर पहचान दिलाएगी.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘कांतारा यूनिवर्स से पूरा बॉलीवुड समाज डरा हुआ है.’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में धमाका होने वाला है. इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड हूं.’ पांचवें यूजर ने लिखा, ‘फाइनली कुछ नया देखने को मिलेगा. ये 2000 करोड़ की हकदार है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ ऑस्कर की हकदार है.’

यह भी पढ़ें: Rishab Shetty ने बर्थडे पर दिखाया Kantara: Chapter 1 का नया लुक, रिलीज डेट भी रिवील
कब होगी मूवी रिलीज?
‘कांतारा चैप्टर 1’ में पहले पार्ट की तरह ही ऋषभ शेट्टी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं इनके साथ-साथ मूवी में सप्तमी गौड़ा और गुलशन देवैया भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. पहले पार्ट की तरह ही इस मूवी को भी ऋषभ शेट्टी ने ही डायरेक्ट किया है. दिलजीत दोसांझ ने मूवी का टाइटल ट्रैक गाया है जो ट्रेलर में ही ऑडियंस के दिल को भा गया. ये मूवी 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.