हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/Kantara chapter 1 BO Collection Day 4: 'कांतारा चैप्टर 1' ने 200 करोड़ के क्लब में मारी एंट्री, 2025 के धुरंधरों की कर दी छुट्टी
एंटरटेनमेंट
Kantara chapter 1 BO Collection Day 4: ‘कांतारा चैप्टर-1’ ने 200 करोड़ के क्लब में मारी एंट्री, 2025 के धुरंधरों की कर दी छुट्टी
Kantara chapter 1 BOX Office Collection Day 4: ऋषभ शेट्टी और रुक्मिणी वसंत की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. फिल्म ने महज 4 दिनों में ही 2025 की बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है.
Kantara chapter 1 BOX Office Collection Day 4: कांतारा चैप्टर-1 की कमाई (Photo- Instagram)
Share :
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़
Kantara chapter 1 BOX Office Collection Day 4: ऋषभ शेट्टी और रुक्मिणी वसंत की जोड़ी फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है. इसने ओपनिंग डे पर ही 2025 की बड़ी ओपनिंग्स को पीछे छोड़ दिया. ऐसे में अब फिल्म ने पहले वीकेंड पर भी धमाकेदार कमाई कर इस साल के बड़े धुरंधरों की छुट्टी कर दी है. फिल्म ने 200 करोड़ की कमाई का जादुई आंकड़ा पहले वीकेंड पर ही पार कर लिया है.
ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' ने अपने पहले वीकेंड पर 5 बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़ दिए, जिसके बाद ये महज चार दिनों में ही इस साल 2025 की छठी फिल्म बन चुकी है, जिसने बॉक्स ऑफिस शानदार कमाई की है. हालांकि, अभी इसकी कमाई जारी है. वीकडेज में भी इसकी कमाई देखना होगा कि इसमें कितनी गिरवट या फिर उछाल दर्ज की जाती है. साथ ही ये भी देखना दिलचस्प होगा कि ये और कितनी फिल्मों को पछाड़ पाती है. आपको बता दें कि फिल्म को माउथ पब्लिसिटी अच्छी खासी मिल रही है.
अब अगर 'कांतारा चैप्टर 1' की कमाई की बात की जाए तो सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 61.85 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसके बाद इसकी दूसरे दिन की कमाई 45.4 करोड़, तीसरे दिन 55 करोड़ का कलेक्शन किया था. लेकिन, रविवार को फिल्म की कमाई में बंपर उछाल दर्ज की गई. इसने चौथे दिन यानी संडे को 61 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 223.25 करोड़ तक पहुंच गया.
'कांतारा चैप्टर 1' ने 2025 के धुरंधरों की कर दी छुट्टी
गौरतलब है कि 'कांतारा चैप्टर 1' ने पहले वीकेंड पर कमाई के बाद इस साल यानी कि 2025 के बॉक्स ऑफिस के धुरंधरों की कर छुट्टी कर दी है. इसमें 'संक्रांतिकी वस्तुनम' (220.08 करोड़), 'हाउसफुल 5' (218.42 करोड़), 'दे कॉल हिम ओज' (218.5 करोड़), 'रेड 2' (206.46 करोड़), 'सितारे जमीन पर' (200.77 करोड़), 'लोका चैप्टर 1' (179.25 करोड़) जैसी बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी है. इनके ऑलटाइम कलेक्शन को 'कांतारा' ने महज चार दिनों में ही पीछे छोड़ दिया है.
Kantara chapter 1 BOX Office Collection Day 4: ऋषभ शेट्टी और रुक्मिणी वसंत की जोड़ी फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है. इसने ओपनिंग डे पर ही 2025 की बड़ी ओपनिंग्स को पीछे छोड़ दिया. ऐसे में अब फिल्म ने पहले वीकेंड पर भी धमाकेदार कमाई कर इस साल के बड़े धुरंधरों की छुट्टी कर दी है. फिल्म ने 200 करोड़ की कमाई का जादुई आंकड़ा पहले वीकेंड पर ही पार कर लिया है.
ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने अपने पहले वीकेंड पर 5 बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़ दिए, जिसके बाद ये महज चार दिनों में ही इस साल 2025 की छठी फिल्म बन चुकी है, जिसने बॉक्स ऑफिस शानदार कमाई की है. हालांकि, अभी इसकी कमाई जारी है. वीकडेज में भी इसकी कमाई देखना होगा कि इसमें कितनी गिरवट या फिर उछाल दर्ज की जाती है. साथ ही ये भी देखना दिलचस्प होगा कि ये और कितनी फिल्मों को पछाड़ पाती है. आपको बता दें कि फिल्म को माउथ पब्लिसिटी अच्छी खासी मिल रही है.
अब अगर ‘कांतारा चैप्टर 1’ की कमाई की बात की जाए तो सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 61.85 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसके बाद इसकी दूसरे दिन की कमाई 45.4 करोड़, तीसरे दिन 55 करोड़ का कलेक्शन किया था. लेकिन, रविवार को फिल्म की कमाई में बंपर उछाल दर्ज की गई. इसने चौथे दिन यानी संडे को 61 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 223.25 करोड़ तक पहुंच गया.
‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 2025 के धुरंधरों की कर दी छुट्टी
गौरतलब है कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने पहले वीकेंड पर कमाई के बाद इस साल यानी कि 2025 के बॉक्स ऑफिस के धुरंधरों की कर छुट्टी कर दी है. इसमें ‘संक्रांतिकी वस्तुनम’ (220.08 करोड़), ‘हाउसफुल 5’ (218.42 करोड़), ‘दे कॉल हिम ओज’ (218.5 करोड़), ‘रेड 2’ (206.46 करोड़), ‘सितारे जमीन पर’ (200.77 करोड़), ‘लोका चैप्टर 1’ (179.25 करोड़) जैसी बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी है. इनके ऑलटाइम कलेक्शन को ‘कांतारा’ ने महज चार दिनों में ही पीछे छोड़ दिया है.