---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

ड्रग एडिक्ट बॉयफ्रेंड, सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप…. एक्ट्रेस आशिका रंगनाथ की बहन ने किया सुसाइड

Kannada Actress Ashika Cousin Suicide: साउथ की फेमस एक्ट्रेस आशिका रंगनाथ इस वक्त बेहद दर्द से गुजर रही है. आशिका रंगनाथ की कजिन ने सुसाइड कर लिया है, जिसके बाद पूरा परिवार बेहद दुखी है.

Author By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Dec 1, 2025 16:30
Ashika Ranganath
Ashika Ranganath. image credit- instagram

Kannada Actress Ashika Cousin Suicide: सिनेमा जगत से अक्सर हैरान और परेशान करने वाली खबरें आती रहती हैं. हाल ही में भी कुछ ऐसा ही सुनने को मिला है. साउथ की फेमस एक्ट्रेस आशिका रंगनाथ इस वक्त बेहद दर्द से गुजर रही है. आशिका रंगनाथ की कजिन ने सुसाइड कर लिया है, जिसके बाद पूरा परिवार बेहद दुखी है.

बॉयफ्रेंड पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप

दरअसल, साउथ की फेमस एक्ट्रेस आशिका रंगनाथ के मामा की बेटी ने 22 साल की उम्र में पांडुरंगा में सुसाइड कर लिया है. इतना ही नहीं बल्कि आशिका की बहन के ड्रग एडिक्ट बॉयफ्रेंड ने कथित तौर पर उनका सेक्शुअल हैरेसमेंट किया था. मिली जानकारी की मानें तो आशिका रंगनाथ की कजिन अचला, हसन में रहती थीं.

---विज्ञापन---

अचला ने किया सुसाइड

अचला की बात करें तो अचला इंजीनियरिंग ग्रेजुएट थी. अचला ने अपने रिश्तेदार के घर में 22 नवंबर को सुसाइड कर लिया. ये पूरी घटना पुट्टेनहल्ली पुलिस स्टेशन के इलाके की बताई गई है. इसके अलावा अचला के घरवालों का आरोप है कि सबूत होने के बाद भी पुलिस ने अभी तक आरोपी बॉयफ्रेंड को अरेस्ट नहीं किया है.

फिजिकल रिलेशन बनाने का दवाब

पुलिस का कोई एक्शन ना लेना अचला के परिवार के लिए भी परेशानी बन गया है. अचला की बात करें तो अचला पढ़ाई के बाद काम की तैयारी कर रही थी, लेकिन इसी दौरान अचला की दोस्ती उनके किसी दूर के रिश्तेदार मयंक से हुई. मयंक ने अचला संग प्यार का दिखावा किया और शादी से पहले ही उन पर फिजिकल रिलेशन का भी दबाव बनाया.

---विज्ञापन---

आरोपियों को अरेस्ट करने की मांग

जानकारी की मानें तो अचला को अभिनेत्री आशिका रंगनाथ के मामा की बेटी बताया गया है. अचला की मां का कहना है कि उनकी बेटी को बार-बार परेशान किया जा रहा था और इस वजह से उसने अपनी जान दे दी. पुलिस ने मयंक और उसकी मां के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं. अचला का परिवार न्याय चाहता है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि अचला के आरोपियों को कब अरेस्ट किया जाता है.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 से बाहर हुए शहबाज, अमाल मलिक का बुरा हाल, नेशनल टीवी पर रो पड़े सिंगर

First published on: Dec 01, 2025 04:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.