Kannada Actor Upendra Apology: हाल में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मशहूर एक्टर उपेंद्र (Upendra) की परेशानियां बढ़ गई हैं। दरअसल, एक्टर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है, जिसके बाद बात बढ़ते देख एक्टर को मांफी तक मांगनी पड़ी। दरअसल, एक्टर ने एक फेसबुक लाइव सेशन के दौरान दलित समुदाय के खिलाफ कुछ विवादित बयान दिए थे, जिसके बाद उनको ट्रोलर्स का सामना करना था। इस विवाद में फंसने के बाद एक्टर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। एक्टर ने फेसबुक लाइफ अपने राजनीतिक पार्टी प्रजाकीया के बारे में बात करने के लिए रखी थी।
इस दौरान उन्होंने दलितों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद एक्टर विवादों में आ गए। रिपोर्ट्स की माने तो, एक्टर के खिलाफ कथित तौर से चेन्नम्मना केरे अचुकट्टू पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि एक्टर ने फेसबुर लाइव के दौरान अपनी राजनीतिक पार्टी प्रजाकीया के बारे में बात करते हुए कहा था कि ‘अगर कोई शहर है तो उसमें अनिवार्य रूप से दलित होंगे’।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: मशहूर निर्माता-अभिनेता रेप केस में गिरफ्तार, पीड़िता बोली- रेप कर बनाया वीडियो, किया ब्लैकमेल
कन्नड़ एक्टर Upendra को करना पड़ रहा ट्रोलर्स का सामना
इस दौरान एक्टर द्वारा इस्तेमाल की गई ऐसी भाषा को लेकर एक समुदाय अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, जिसके बाद एक्टर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई है। उनका ये बयान तेजी से सोशल वीडियो पर भी वायरल हो रहा है, जिसके बाद एक्टर को खूब ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि, विरोध होने के बाद एक्टर ने अपने वीडियो को हटा दिया है।
Karnataka | FIR registered against Kannada actor and Uttama Prajaakeeya Party founder Upendra for allegedly using objectionable language in a live streaming on a social media platform. The case has been registered at CK Achukattu Police Station in Bengaluru.
A second FIR has… pic.twitter.com/Xg0SyqREZY
— ANI (@ANI) August 14, 2023
Upendra ने मांगी माफी
विवाद बढ़ने के बाद एक्टर ने वीडियो हटा दिया और साथ में माफी भी मांगी। एक्टर ने कहा कि ‘मैंने आज फेसबुक और इंस्टाग्राम लाइव प्रसारण में एक कहावत का इस्तेमाल किया जैसे ही मुझे लगेगा कि इससे कई लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं। मैं उस लाइव वीडियो को अपने सोशल मीडिया से हटा दूंगा और इस शब्द के लिए खेद है। मैं अपने बयान के लिए माफी मांगता हूं’।