Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जो वायरल है। दरअसल, बीते दिन एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ‘नेपो (भाई-भतीजावाद) गैंग’ के लिए लंबा-चौड़ा नोट लिख दिया।
हालांकि कंगना ने अपने पोस्ट में किसी का भी नाम नहीं लिया है। लेकिन, इस पोस्ट को करण जौहर से जोड़कर देखा जा रहा है। कंगना ने फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की रिलीज के दिन ये पोस्ट शेयर किया है। बता दें कि करण जौहर ने इस फिल्म से डायरेक्शन में वापसी की है।
Kangana Ranaut ने अपने इंस्टा पोस्ट पर क्या लिखा?
इंस्टाग्राम स्टोरी पर कंगना ने लिखा कि मेरे बारे में सुबह से एक भी बेबुनियाद नाकारात्मक खबर नहीं आई, मेरे फर्जी Quotes भी मीडिया को मेल नहीं किए गए, या न तो मेरे प्रोजेक्ट के बारे में कोई अफवाह फैल रही है और न ही कोई पुरानी फिल्मों के मेरे सेक्सुअलाइज सीन्स को प्रसारित कर रहा है। इतना सन्नाटा क्यों है? कहीं लंका में आग तो नहीं लग गई? कोई पता तो करो, आज नेपो गैंग कहां बिजी है? ये सब एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा है।
आखिर कैसे करण जौहर से जोड़ा जा रहा कंगना का पोस्ट?
बीते कुछ सालों में कंगना और करण जौहर ने एक-दूसरे पर कई टिप्पणियां कीं। यह सब कॉफी विद करण में शुरू हुआ, जहां कंगना ने करण को भाई-भतीजावाद का कारण बताया। इसके बाद ही कंगना और करण के बीच कभी न खत्म होने वाला झगड़ा शुरू हो गया।
रणबीर-आलिया को लेकर भी लिखा था पोस्ट
पिछले सप्ताह कंगना ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पर निशाना साधा था। उन्होंने दोनों की शादी को फेक यानी की फर्जी बताया था। कहा था कि पिछले दिनों नीतू कपूर के बर्थडे पार्टी में आलिया और उनकी बेटी राहा नहीं शामिल हुई थी। कंगना ने ये भी दावा किया कि रणबीर ने उन्हें मिलने के लिए मैसेज किया।
कंगना वर्कफ्रंट
बता दें कि कंगना आखिरी बार धाकड़ में नजर आई थीं। साथ ही एक्ट्रेस अगली फिल्म ‘इमरजेंसी’ में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आने वाली है, जिसे एक राजनीतिक ड्रामा माना जा रहा है। इसमें अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाख नायर और श्रेयस तलपड़े भी हैं। उनके पास पाइपलाइन में तेजस और चंद्रमुखी 2 भी हैं।