---विज्ञापन---

9 की उम्र में झेला यौन शोषण का दर्द, बिन शादी बनीं मां, एक्ट्रेस ने खुद बताई आपबीती

Kalki Koechlin Birthday: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन अपने एक्टिंग करियर से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं। आज उनका बर्थडे है तो इस खास दिन पर उनके बारे में जान लेते हैं।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Jan 10, 2025 07:15
Share :
Kalki Koechlin
Kalki Koechlin

Kalki Koechlin Birthday: एक ऐसी एक्ट्रेस जिन्होंने अपनी बोल्डनेस से लोगों का दिल धड़काया, एक्टिंग से खास पहचान बनाई लेकिन पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर कॉन्ट्रोवर्सी में रहीं। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) की जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर में अलग-अलग किरदार निभाए। अपने लुक की वजह से भी उनके हाथों से कई सारे रोल निकल गए। कल्कि की पर्सनल लाइफ का विवादों से गहरा नाता रहा है। आज कल्कि का बर्थडे है तो इस खास मौके पर हम आपको उनके बारे में और उनकी जर्नी के बारे में बता देते हैं।

इस फिल्म से किया एक्टिंग डेब्यू

कल्कि कोचलिन के पेरेंट्स फ्रेंच मूल के हैं, जान लें कि उनके पिता एयरक्राफ्ट बनाने वाली फैक्ट्री में वर्किंग थे। कल्कि का बचपन पुडुचेरी के साथ-साथ तमिलनाडु के ऊटी में भी बीता है। एक्ट्रेस फ्रेंच के अलावा, हिन्दी, इंग्लिश और तमिल लैंग्वेज भी जानती है।  उन्होंने साल 2009 में हिंदी फिल्म ‘देव डी’ (Dev D) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इस फिल्म ने निर्देशक अनुराग कश्यप थे, जिनसे फिल्म की शूटिंग के दौरान ही कल्कि को प्यार हो गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘Kumar Sanu के साथ मैं पत्नी की तरह थी’, फेमस एक्ट्रेस का अफेयर पर शॉकिंग खुलासा

बिन शादी बनीं मां

अनुराग कश्यप पहले से ही शादीशुदा थे, लेकिन न तो कल्कि ने और न ही अनुराग ने इस बात की परवाह की और साल 2011 में शादी कर ली। हालांकि ये रिश्ता लंबा न चला और दो साल में ही उनका तलाक हो गया। इसके बाद कल्कि की लाइफ में ‘गाय हर्शबर्ग’ की, जिसे वो डेट करने लगीं। जान लें कि कल्कि के बॉयफ्रेंड इजराइल से हैं और वो अच्छे पेंटर हैं। कल्कि और वो इतने करीब आ गए कि फरवरी 2020 में कल्कि बिन शादी के ही मां बन गईं। वो अक्सर अपनी बेटी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

9 साल की उम्र में हुआ यौन शोषण

कल्कि का बोल्ड अंदाज अक्सर सुर्खियों में रहता है, वो कुछ भी कहने से चूकती नहीं है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि जब वो सिर्फ 9 साल की थीं तो बड़े व्यक्ति ने उनका यौन शोषण किया था। हालांकि उसमें उनकी भी मर्जी थी, लेकिन इसके बाद वो डर गई थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने इस बारे में कभी अपने घरवालों को नहीं बताया। कल्कि ने बताया कि वो इस बात से इतना डर गई थीं कि कई साल तक इस राज को छिपाकर रखा।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 6 लाख रुपये में बनी फिल्म ने कमाए 800 करोड़, रचा इतिहास, मेकर्स हुए मालामाल  

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Jan 10, 2025 06:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें