---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

ना Kal Ho Naa Ho ना Rockstar, 2024 की सबसे बड़ी रि-रिलीज फिल्म कौन-सी? जिसने की बंपर कमाई

2024's highest-grossing re-release Film: 2024 भारतीय सिनेमा में रि-रिलीज का साल रहा है। पिछले कुछ महीनों में एक दर्जन से ज्यादा हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया गया है।

Author Edited By : Nancy Tomar
Updated: Nov 23, 2024 20:38
2024's highest-grossing re-release Film
2024's highest-grossing re-release Film

2024’s highest-grossing re-release Film: इस साल यानी 2024 में इंडियन बॉक्स ऑफिस कई पुरानी फिल्मों को रिलीज किया गया है। जी हां, 2024 भारतीय सिनेमा में रि-रिलीज का साल रहा है। पिछले कुछ महीनों में एक दर्जन से ज्यादा हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया गया है।

बॉक्स ऑफिस रिलीज हुई कई बड़ी फिल्में

जो भी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फिर से रिलीज की गई है उन्होंने अच्छी कमाई की है, लेकिन जब बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान, चिरंजीवी, रणबीर कपूर और विजय की कुछ सुपरहिट फिल्मों को टिकट खिड़की पर उतारा गया, तो इसमें 5 करोड़ के बजट में बनी फिल्म आगे निकल गई और इसने रि-रिलीज पर भी बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की। अब आप सोच रहे होंगे कि ये फिल्म कौन-सी है, तो आइए जानते हैं…

---विज्ञापन---

हॉरर फिल्म ‘तुम्बाड’

दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि एक हॉरर फिल्म ‘तुम्बाड’ है, जिसने कई बड़ी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर पटखनी दी है। बता दें कि फिल्म ‘तुम्बाड’ इस साल भारत में दोबारा रिलीज हुई। इस साल कई फिल्में रि-रिलीज हुई हैं, लेकिन फिल्म ‘तुम्बाड’ सभी फिल्मों में कमाई के मामले में ऊपर रही है। वैसे तो ये फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी, लेकिन 5 करोड़ के बजट में बनी इस हॉरर कल्ट क्लासिक फिल्म ने इस बार पहली बार से भी ज्यादा कमाई की है।

---विज्ञापन---

फिल्म ने फिर की बंपर कमाई

जी हां, 2017 में फिल्म ने जहां 15 करोड़ रुपये का धमाकेदार कलेक्शन किया था, तो वहीं अब फिल्म ने 38 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की है। अगर इस फिल्म की तुलना में देखा जाए तो रणबीर कपूर की ‘रॉकस्टार’ ने 10.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। शाहरुख खान की ‘कल हो ना हो’ ने 2.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है और चिरंजीवी की ‘इंद्रा’ ने 3.20 करोड़ की कमाई की है।

भारत की सबसे बड़ी री-रिलीज के टिकट बिक्री डेटा

इस बीच फिल्म व्यू ने आज यानी शनिवार को 2024 से भारत की सबसे बड़ी री-रिलीज के टिकट बिक्री डेटा को शेयर किया, जिसमें इस साल छह फिल्मों ने अपनी रि-रिलीज पर एक लाख से अधिक टिकट बेचे। फिलहाल सिनेमाघरों में चल रही ‘कल हो ना हो’ ने 1 लाख से ज्यादा टिकटें बेची हैं जबकि ‘रॉकस्टार’ ने 3 लाख टिकटें बेचीं।

यह भी पढ़ें- Rocky की Rani बनीं Malaika Arora! एक्ट्रेस ने खुद शेयर किया पोस्ट

First published on: Nov 23, 2024 08:38 PM

संबंधित खबरें