---विज्ञापन---

Kaagaz 2 Trailer: ‘ये सिर्फ मुद्दा नहीं, हर आदमी के इमोशंस हैं…’, आखिरी बार पर्दे पर नजर आएंगे Satish Kaushik

Kaagaz 2 Trailer, Satish Kaushik: फिल्म 'कागज 2' (Kaagaz 2) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म से सतीश कौशिक आखिरी बार पर्दे पर नजर आएंगे।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 10, 2024 06:49
Share :
Kaagaz 2
Kaagaz 2, Image Credit- Instagram

Kaagaz 2 Trailer, Satish Kaushik: मशहूर अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन फैंस के दिलों में आज भी उनकी यादें मौजूद हैं। बीते दिन सतीश की आखिरी फिल्म ‘कागज 2’ (Kaagaz 2) का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसमें एक्टर की आखिरी झलक देखने को मिल रही है। अपकमिंग फिल्म के ट्रेलर को देखकर लोगों के दिलों में सतीश की यादें फिर से ताजा हो गई हैं और सभी उनको याद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- ‘साउथ’ बन रहा ‘बॉलीवुड’ का सहारा! हिंदी सिनेमा क्यों कर रहा Tollywood का रुख?

अनिल कपूर ने किया शेयर

वीनस एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर सतीश की आखिरी फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया गया, जिसमें सतीश का शानदार अभिनय एक बार फिर से लोगों के दिल को छू गया है। फैंस को अब इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। अपकमिंग फिल्म के ट्रेलर ने लोगों में इसके लिए एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। बता दें कि इस फिल्म के ट्रेलर को अभिनेता अनिल कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए अनिल ने कैप्शन में लिखा कि ये फिल्म बहुत ज्यादा स्पेशल है, मेरे वैरी डियर फ्रेंड की आखिरी फिल्म, आई फील लकी टू सी हिम परफॉर्म वन लास्ट टाइम…. ये सिर्फ मुद्दा नहीं, ये हर आदमी के इमोशंस हैं….#Kaagaz2 का ट्रेलर रिलीज।

अनुपम खेर ने लिखी ये बात

इतना ही नहीं बल्कि मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने भी इस फिल्म के ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। साथ ही उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा कि मेरे दोस्त #SatishKaushik के जुनूनी प्रोजेक्ट #Kaagaz2 का ट्रेलर पेश है, ये सिर्फ मुद्दा नहीं, ये हर आदमी के इमोशंस हैं….#Kaagaz2 का ट्रेलर रिलीज, #Kaagaz2 1st. मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं, अब ट्रेलर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और यूजर्स भी इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

अपकमिंग फिल्म को लेकर बन रहा बज

बता दें कि इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक के अलावा उनके जिगरी दोस्त अनुपम खेर, दर्शन कुमार, स्मृति कालरा और नीना गुप्ता जैसे शानदार कलाकार अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म को लेकर बज बनना शुरू हो गया है और इसकी खूब चर्चा भी हो रही है। लोगों में इसके लिए एक्साइटमेंट देखी जा सकती है। बता दें कि सतीश कौशिक के निधन के एक साल बाद इस फिल्म को रिलीज किया जा रहा है। ये उनकी आखिरी फिल्म होगी, जिसमें वो पर्दे पर नजर आएंगे।

‘कागज’ का दूसरा पार्ट है ‘कागज 2’

बता दें कि अपकमिंग फिल्म ‘कागज 2’ पंकज त्रिपाठी अभिनीत फिल्म ‘कागज’ का दूसरा पार्ट है। फिल्म के पहले भाग को साल 2021 में रिलीज किया गया था, जिसे फैंस का अपार प्यार मिला था। अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट को भी रिलीज किया जा रहा है, ऐसे में बड़ा सवाल ये हैं कि फिल्म ‘कागज 2’ भी दर्शकों के दिलों को जीत पाएगी। हालांकि इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक आखिरी बार नजर आने वाले हैं, तो फैंस एक्टर की आखिरी झलक पाने का मौका नहीं छोड़ेगे और इसलिए ये फिल्म और भी ज्यादा स्पेशल है।

First published on: Feb 10, 2024 06:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें