---विज्ञापन---

माता-पिता फिर जवान बहन और आखिर में बड़े भाई का निधन… एक के बाद छिन गए जूही चावला से खून के रिश्ते

Juhi Chawla: जूही चावला ने अपने माता-पिता और भाई-बहनों की मौत होते देखी है। उनके अपने उनके सामने दम तोड़ गए। एक्ट्रेस गहरे सदमे झेल चुकी हैं।

Written By : News24 हिंदी | Edited By : Ishika Jain | Updated: Aug 11, 2025 19:41
Share :
जूही चावला मायके के सारे रिश्तों से हुईं वंचित। image credit- youtube

Juhi Chawla: बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला के पास कहने को फेम, पैसे और रिश्ते सब कुछ है। 4600 करोड़ की मालकिन होने के बावजूद एक्ट्रेस अपनी मुस्कान के पीछे गहरे दर्द छुपाती हुई नजर आती हैं। उनके इस दर्द का कारण उनके खून के रिश्ते हैं। दरअसल, जूही चावला एक के बाद एक अपने मायके के सारे खून के रिश्ते खो चुकी हैं। पहले माता-पिता की मौत से एक्ट्रेस सदमे में थीं और फिर उनकी जवान बहन की कैंसर से मौत हो गई। इतना ही नहीं जूही परिवार में बड़े भाई के सबसे करीब थीं और वो भी ब्रेन स्ट्रोक के बाद इस दुनिया को अलविदा कह गए।

जूही चावला की कहानी दर्दभरी

जूही चावला की कहानी वाकई दर्दभरी है। उन्होंने छोटी उम्र में अपने परिवार के एक-एक सदस्य को इस दुनिया से जाते हुए देखा है। आज कहने को उनके पास उनका अपना परिवार है और करोड़ों की जायदाद भी। हालांकि, खून के रिश्तों की कमी फिर भी पूरी नहीं की जा सकती। आपको बता दें, फिल्म ‘डुप्लीकेट’ की शूटिंग के दौरान जूही की मां हिट एंड रन का शिकार हो गई थीं। 30 अक्टूबर 2012 को जूही की छोटी बहन सोनिया का कैंसर से निधन हो गया था और फिर उनके भाई बॉबी चावला को साल 2010 में ब्रेन स्ट्रोक आया और वो लगभग 4 साल तक कोमा में रहे और हॉस्पिटल से जिंदा घर नहीं आ सके।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

Reported By

News24 हिंदी

First published on: Aug 11, 2025 07:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें