---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Juhi Chawla की हमशक्ल? इंटरनेट पर वायरल हो रही लड़की, एक्ट्रेस की बेटी बता रहे लोग, जानें पूरी सच्चाई

Juhi Chawla Lookalike Influencer: इंटरनेट पर वायरल हो रही इस लड़की को सभी Juhi Chawla की हमशक्ल कह रहे हैं, तो कोई उनकी बेटी ही बता दे रहा है. लेकिन सच्चाई इससे काफी अलग है. आइए जानते हैं.

Author Edited By : Archi Tiwari
Updated: Jan 24, 2026 11:21
Riyadh influencer Juhi Chawla,
Riyadh influencer Juhi Chawla, (Credit- Printerest)

Riyadh influencer Juhi Chawla: दुनिया हर किसी के 7 हमशक्ल होते हैं, यह कहावत आपने कभी न कभी जरूर सुनी होगी. लेकिन क्या आप जानते हैं एक्ट्रेस Juhi Chawla की हमशक्ल इस समय इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. हूबहू एक्ट्रेस जैसे नैन नक्श सभी को हैरान कर रहे हैं. कुछ लोग तो लड़की को जूही चावला की बेटी तक बता रहे. लेकिन सच्चाई इससे एकदम परे है. आइए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: ‘शोर मचाने वाले…’, Border 2 में स्माइल को लेकर ट्रोल हुए वरुण धवन; करण जौहर ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

---विज्ञापन---

कौन है यह वायरल लड़की?

ये लड़की सऊदी अरब के शहर रियाद में रहती है. पेशे से यह इन्फ्लुएंसर हैं. इंस्टाग्राम पर The Twinternet नाम से प्रचलित हैं. इसके वीडियो और फोटो से मुस्कान और आंखे सबकुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस Juhi Chawla से मिलता है. उसकी एक पोस्ट वायरल होते ही सभी उसे जूही की बेटी कहकर पुकारने लगे. क्योंकि दोनों काफी एक सी लगती हैं.

यह भी पढ़ें: Border 2 में दिखा बड़ा ट्विस्ट, सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना भी आएंगे नजर, सीन आंखों में ला देगा आंसू

---विज्ञापन---

इन्फ्लुएंसर ने खुद बताया सच

अपने वायरल हो गए वीडियो पर इन्फ्लुएंसर ने खुद बताया कि ‘वो जूही चावला की बेटी नहीं है. वो सिर्फ उनकी हमशक्ल है. वीडियो में उसने अपनी असली मां की फोटो भी दिखाईं. उसकी मां का चेहरा देखकर साफ हो गया कि लड़की की शक्ल मां से मिलती है, न कि जूही से कोई रिश्ता है.’

जूही चावला भी आया रिएक्शन

यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि खुद जूही ने भी लाइक किया. इससे यह साफ हो गया कि यह कितना मजेदार संजोग बना. जूही की असली बेटी सुहाना मेहता हैं, जो बहुत कम सोशल मीडिया पर आती हैं. कई लोग कह रहे हैं कि दुनिया में हमशक्ल होने की कहावत सच है. बता दें कि कई जगहों पर सलमान खान, अजय देवगन, शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार के भी हमशक्ल हैं, जो इनके नाम पर काफी रुतबा और पैसा कमा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ‘बंदूक साफ कर रहा था, हवा से दूर तक गई गोली…’, एक्टर KRK को फायरिंग करने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

First published on: Jan 24, 2026 11:21 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.