---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Jhalak Dikhhla Jaa 10: निया शर्मा, धीरज धूपर और शिल्पा शिंडे होंगे कंटेस्टेंट, सामने आया प्रोमो

मुंबई: पांच साल के अंतराल के बाद छोटे पर्दे के पॉपुलर डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ (Jhalak Dikhhla Jaa) की वापसी होने जा रही है। शो के फॉर्मैट के मुताबिक, इस साल भी विभिन्न क्षेत्रों के जाने-माने चेहरे शो में बतौर कंटेस्टेंट भाग लेते नजर आएंगे, जो सेलेब्रिटी कोरियोग्राफर्स के साथ अपने बेहतरीन डांस […]

Author Edited By : Ritu Shaw Updated: Aug 7, 2022 16:09

मुंबई: पांच साल के अंतराल के बाद छोटे पर्दे के पॉपुलर डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ (Jhalak Dikhhla Jaa) की वापसी होने जा रही है। शो के फॉर्मैट के मुताबिक, इस साल भी विभिन्न क्षेत्रों के जाने-माने चेहरे शो में बतौर कंटेस्टेंट भाग लेते नजर आएंगे, जो सेलेब्रिटी कोरियोग्राफर्स के साथ अपने बेहतरीन डांस मूव्स का प्रदर्शन करेंगे।

इस बीच मेकर्स ने अपने कंटेस्टेंटस की झलक दिखाते हुए उनके अलग अलग प्रोमोस भी जारी कर दिए हैं। इनमें निया शर्मा (Nia Sharma), धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) और शिल्पा शिंडे (Shilpa Shinde) का नाम पर मुहर लग गई है। कलर्स टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम चैनल पर जारी किए गए प्रोमोज में सबसे पहले निया शर्मा की झलक देखने को मिल रही है। प्रोमो के साथ मेकर्स ने इसके टेलीकास्ट की तारीख का भी ऐलान कर दिया है। ‘झलक दिखला जा 10’ का प्रसारण 3 सितंबर से शनिवार और रविवार रात 8 बजे होगा।

---विज्ञापन---

https://www.instagram.com/reel/Cg9Cg1QjCtJ/?utm_source=ig_web_copy_link

वहीं फिल्म निर्माता करण जौहर, माधुरी दीक्षित नेने और डांसिंग सेंसेशन नोरा फतेही ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) में जज के रूप में वापसी करते नजर आएंगे। हाल ही में मेकर्स ने 17 सेकेंड के प्रोमो (Jhalak Dikhhla Jaa first promo) जारी किया था, जिसमें एक-एक कर कंटेस्टेंट्स डांस मूव्स को दर्शाया गया था। हालांकि, तब प्रोमो में किसी भी कंटेस्टेंट का चेहरा रिवील नहीं किया गया। प्रोमो के शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘5 साल बाद फिर एक बार लौट रहे हैं हम! इस झलक को बिलकुल भी मत करना मिस!’

---विज्ञापन---

https://www.instagram.com/reel/Cg9D2OpjfU-/?utm_source=ig_web_copy_link

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “झलक दिखला जा ‘सभी हस्तियों के लिए अपने प्रशंसकों से जुड़ने और उनके अनदेखे डांस अवतार दिखाने के लिए एक बड़ा मंच है। मैंने शो में कई नॉन-डांसर्स को महान डांसर्स के रूप में विकसित होते देखा है, जो एक अविश्वसनीय परिवर्तन यात्रा का प्रतीक है।”

https://www.instagram.com/reel/Cg9FprxD_O5/?utm_source=ig_web_copy_link

पहले मेकर्स ने लसिथ मलिंगा, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, शुभांगी अत्रे, हिना खान, पारस कलनावत, धीरज धूपर जैसे नामों की पुष्टि की थी। यह शो अलग-अलग क्षेत्रों से प्रतियोगियों को लाने के लिए जाना जाता है। ‘झलक दिखला जा’ का दसवां सीजन कलर्स पर प्रसारित होगा।

First published on: Aug 07, 2022 04:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.