---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Janhvi Kapoor ने सोच-समझ के प्लान किया फ्यूचर, Manjot Singh ने क्यों की Param Sundari?

Janhvi Kapoor, The Kapil Sharma Show: जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'परम सुंदरी' सिनेमाघरों में अपना जलवा दिखा रही है। इस बीच फिल्म की कास्ट को 'द कपिल शर्मा शो' में देखा गया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Aug 30, 2025 22:07
The Kapil Sharma Show
The Kapil Sharma Show में 'परम सुंदरी' की कास्ट। image credit- Instagram

Janhvi Kapoor, The Kapil Sharma Show: जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी फिल्म ‘परम सुंदरी’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में दोनों सितारों को कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में देखा गया। इस दौरान जान्हवी कपूर ने अपने फ्यूचर के बारे में बताया तो मनजोत सिंह ने फिल्म ‘परम सुंदरी’ को करने के पीछे की वजह रिवील की। आइए जानते हैं कि दोनों स्टार्स ने क्या कहा?

जान्हवी ने रिवील किया फ्यूचर प्लान

दरअस, शो में कपिल शर्मा कहते हैं कि जान्हवी ने पहले से ही फ्यूचर प्लान किया है और इन्होंने प्लान किया है कि वो शादी करके अपने पति और तीन बच्चों संग साउथ में शिफ्ट हो जाएंगी? इस पर सभी हैरान हो जाते हैं कि तीन बच्चे? हालांकि, जवाब में जान्हवी कपूर कहती हैं कि मुझे लगता है कि अच्छा होता है क्योंकि तीन मेरे लिए लकी नंबर है।

---विज्ञापन---

मनजोत ने क्यों की ‘परम सुंदरी’?

जान्हवी ने आगे कहा कि अक्सर लड़ाई-झगड़े दो लोगों के बीच होते है, तो ऐसे में एक का सपोर्ट जरूरी होता है। इसलिए मैंने बहुत सोच-समझकर ये प्लान किया है। इसके बाद मनजोत ने फिल्म ‘परम सुंदरी’ को करने की वजह बताई। मनजोत ने कहा कि इस फिल्म को करने का सबसे बड़ा कारण ये था कि मेरे पापा का नाम परम है और सबकी मां सुदंरी होती है, तो मैं क्यों ना करूं।

क्या बोले मनजोत?

मनजोत ने कहा कि मैंने सोचा कि ये फिल्म मेरे पेरेंट्स के लिए एक गिफ्ट हो जाएगा, तो इसलिए मुझे ये फिल्म तो जरूर करनी चाहिए। इसके अलावा मनजोत की एक दूसरी फिल्म भी आने वाली है, जिसका नाम ‘किस-किसको प्यार करूं 2’ है। मनजोत ने फिल्म ‘किस-किसको प्यार करूं 2’ की शूटिंग के बीच में ही ‘परम सुंदरी’ की शूटिंग की थी। ये भी मनजोत ने खुलासा किया है। फिल्म ‘परम सुंदरी’ में मनजोत ने बेहद शानदार काम किया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- 2025 में रिलीज हुई इस फिल्म में थे 10 स्टार्स, फिर भी सुपरफ्लॉप निकली 2 घंटे 42 मिनट की मूवी

First published on: Aug 30, 2025 10:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.