---विज्ञापन---

Imlie 17th October Written Update: अगस्त्य के खून से भरी इमली की मांग, सोनाली और अलका ने उठाया मौके का फायदा

Imlie 17th October Written Update: अपकमिंग एपिसोड की शुरुआत इमली से होती है, जो अगस्त्य को सिंदूर लगाने से रोकने की कोशिश करती है, लेकिन खून की एक बूंद उसकी मांग में गिर जाती है।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Oct 17, 2023 08:39
Share :
Imlie 17th October 2023 Written Episode Update
Imlie 17th October 2023 Written Episode Update

Imlie 17th October 2023 Written Episode Update: आने वाले एपिसोड की शुरुआत इमली और अगस्त्य होती है। अगस्त्य इमकी की मांग भरने की कोशिश करता है, जिसको इमली रोकती है, लेकिन अगस्त्य के सिर से निकल रहे खून की एक बूंद इमली की मांग में गिर जाती है, जिससे उसकी मांग भर जाती है। इसके बाद इमली को याद आता है कि उसकी सहेलियां उससे कहती थीं कि हम जैसी लड़कियों को ये सिन्दूर कभी नहीं मिलता। उसकी दोस्त ने बताया था कि एक दिन कोई इंसान उसकी जिंदगी में आएगा और उसे प्यार, सम्मान देगा।

दूसरी और पंडित जी अम्मा जी से कहते हैं कि ये शुभ समय है और जो भी शादी करता है वो जिंदा रहता है और हमेशा के लिए खुश रहता है। इतने में वकील आता है और अगस्त्य को बधाई देता है कि शादी का रजिस्ट्रेशन हो गया है। अब वो दोनों पति-पत्नी हैं। वहीं, पंडित जी अम्मा जी से अनुमति लेते हैं और वहां चले जाते हैं। अम्मा जी जौहरी जी से माफी मांगती हैं, लेकिन वो गुस्से में होते हैं और कहते हैं कि अगस्त्य ने उनका अपमान किया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Box Office Report: 19वें दिन ‘फुकरे 3’ की कमाई में आई बड़ी गिरावट, ‘मिशन रानीगंज’ ने बटोरे इतने करोड़

सफल ऑपरेशन के बाद आशु की एक दम ठीक है

इतने ही में इमली के पास मामा का कॉल आता है और उसको पता चलता है कि आशु ठीक है और ऑपरेशन सफल है। डॉक्टर ने इमली को बताया कि आशू अब बेहतर है और 6 महीने के लिए उसे थेरेपी लानी होगी और उसे आगे के इलाज के लिए पैसे का इंतजाम करना होगा। मामा इमली को बधाई और इमली राधा रानी को धन्यवाद देती है। अम्मा जी ने जौहरी से माफी मांगी और जौहरी ने अम्मा जी से कहा कि अगर नोयोनिका ने अपने साथ कुछ भी गलत किया तो अगस्त्य जिम्मेदार होगा। अम्मा जी हैरान है। सोनाली अम्मा जी से कहती है कि अगस्त्य अभी बच्चा है और उसे बिजनेस चलाने की समझ नहीं है।

---विज्ञापन---

सोनाली और अलका ने उठाया मौके का फायदा

अगर अगस्त्य असली है चौधरी वो कभी भी अम्मा जी से आगे नहीं बढ़ेगा।अम्मा जी इस बात से आहत हो जाती हैं। दूसरी और अगस्त्य जल्दी घर पहुंचना चाहता है, जिसके लिए वो तेज गाड़ी चलाता है, लेकिन उसकी कार खराब हो जाती है। सोनाली और अलका उस समय का फायदा उठाती हैं। वो अगस्त्य पर उनका और सभी का अपमान करने का आरोप लगाती है। अम्मा जी को नोयोनिका और उसके परिवार के सामने शर्म महसूस होती है।

अम्मा जी कहती हैं कि उन्हें अगस्त्य पर गर्व था, लेकिन अब उन्हें दुख और अनादर महसूस हो रहा है। इसी बीच अम्मा जी चौधरी मिठाई का बिजनेस सोनाली को देने जा रही हैं और उनसे कागजात पर साइन करने के लिए कहती हैं। अचानक अगस्त्य बाइक से आता है और सोनाली के हाथ से कागजात छीन लेता है।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Oct 17, 2023 08:39 AM
संबंधित खबरें