---विज्ञापन---

Imlie 11th October 2023 Written Update: पानी की टंकी में रखे ‘इमली’ के पैसों को आखिर किसने चुराया? पंचायत कर पाएगी इंसाफ!

Imlie 11th October 2023 Written Update: आज का 'इमली' के अपकमिंग एपिसोड की शुरुआत इमली से होती है, जो पैसे की तलाश कर रही है जो उसने पानी की टंकी में रखे थे।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Oct 10, 2023 12:10
Share :
Imlie 11th October 2023 Written Update
Imlie 11th October 2023 Written Update

Imlie 11th October 2023 Written Update:  ‘इमली’ के आज क एपिसोड की शुरुआत में इमली पैसे की तलाश कर रही है, जो उसने पानी की टंकी में रखे थे। अचानक ही इमली की नजर टैंक पर पड़ती है, जहां एक सीढ़ी रखी हुई है, जिसके बाद इमली का संदेह पल्लो और बुलबुल पर जाता है। दूसरी ओर सोनाली अलका से पूछती है कि उसे अगस्त्य की शादी में इतनी दिलचस्पी क्यों है? जिस पर अलका कहती है कि वो ऐसा इसलिए कर रही है, क्योंकि वो सोनाली की आने वाली सक्सेस को देख सकती है। इतने में ही अगस्त्य आज जाता है और अलका से कहता है कि वो जानता है कि वो परिवार को ज्यादा महत्व देती है और यही कारण है कि वो शादी का हिस्सा बन रही है।

एक नौकर वहां से गुजरता है और अलका उसे रोकते हुए कहती है कि सामने के गेट को गेंदे के फूलों से नहीं, बल्कि गुलाब के फूलों से सजाया जाना चाहिए। इसके बाद अलका अगस्त्य की ओर देखते हुए कहती है कि अंदर भले ही चीजें बदबूदार हों, बाहर तो मनमोहक होना ही चाहिए और चली जाती है। इसके बाद सोनाली अगस्त्य को ज्यादा हंसने से मना करती है।

यह भी पढ़ें: इस शख्स के आगे फेल है Elvish Yadav और Fukra Insaan, Bigg Boss 17 में करेगा धांसू एंट्री!

क्या बुलबुल ने चुराए हैं Imlie के पैसे और चेन?

इसके बाद नोयोनिका की इनकमिंग कॉल आते देखती है और अगस्त्य को उससे अकेले में बात करने की सलाह देती है। इसके बाद अगस्त्य सोनाली से विदा लेता है और वहां से चला जाता है। वहीं, गांव में पल्लो बुलबुल के लिए झाल मुरी लाता है। तभी, पल्लो इमली को आते हुए देखती है और तुरंत झाल मुरी को छिपा देती है, जिसके बाद वो इमली के चोरी हुए पैसों को लेकर अपना दुख जताती है। वहीं, इमली को घर के अंदर पानी दिखाई देता है और वो बुलबुल पर आरोप लगाती है कि उसने पैसे और चेन दोनों चुरा लिए हैं। (Imlie 11th October 2023 Written Update)

बुलबुल और पल्लो के लिए पंचायत बुलाएगी Imlie

आरोप सुनने के बाद बुलबुल इमली से कहती है कि उसने पैसे नहीं चुराए हैं, जिसके बाद इलमी बोलती है कि बुलबुल ने गीले कपड़े पहने हुए हैं, जिसका मतलब यही है कि उसी ने पैसे और चेन चुराए हैं। इसके बाद इमली बुलबुल को बाल पकड़कर घसीटते है और पल्लो से ये कहते हुए घर से बाहर निकाल देती है कि वो उनके लिए पंचायत बुलाएगी।

इस बीच अमृत इमली के गांव में जाता है और धीरे-धीरे बाहर आता है और देखता है कि इमली पल्लो और बुलबुल से लड़ रही है। दूसरी ओर, इमली पल्लो और बुलबुल के लिए दरवाज़ा बंद कर देती है और अंदर एक आदमी को बुलाती है, जबकि पल्लो इमली को दरवाज़ा खोलने की धमकी देती है।

First published on: Oct 10, 2023 12:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें