---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कौन है वो लड़की? जिसके उकसाने पर आरोपियों ने हुमा कुरैशी के भाई को मारा

Huma Qureshi Cousin Murder Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की मालूमी विवाद के बीच बेरहमी से हत्या कर दी गई। अब इस मामले में एक लड़की का नाम सामने आ रहा है, जिसके उकसाने पर आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pooja Mishra Updated: Aug 8, 2025 14:49
Huma Qureshi Cousin Murder Case

Huma Qureshi Cousin Murder Case: दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात हुई। यहां बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की मालूमी विवाद के बीच बेरहमी से हत्या कर दी गई। निजामुद्दीन इलाके के जंगपुरा भोगल लेन के रहने वाले आसिफ कुरैशी का अपने पड़ोसियों से स्कूटी की पार्किंग को लेकर गुरुवार रात विवाद हो गया था। इस बीच आरोपियों ने नोकिली चीज से आसिफ के सीने पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में एक लड़की का नाम सामने आ रहा है, जिसके उकसाने पर आरोपियों ने हुमा कुरैशी के भाई पर वार किया था।

कौन है वो लड़की?

वारदात के बाद आसिफ के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों, भाईयों उज्जवल और गौतम, के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि लड़ाई के दौरान एक लड़की ने आरोपी उज्जवल और गौतम को आसिफ को मारने के लिए उकसाया था। विवाद के दौरान इस लड़की ने कई बार ‘मार मार मार मार’ कहा था। जानकारी के अनुसार, इस लड़की का नाम शैली है।

---विज्ञापन---

वारदात का सीसीटीवी फुटेज

इस बीच इस वारदात की एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। इस फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे आरोपी हुमा के भाई आसिफ को मिलकर मार रहे हैं। वहीं उसके पीछे से एक लड़की की आवाज आ रही है, जो कई बार ‘मार मार मार मार’ कहती सुनाई दे रही है। वारदात की सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: हुमा कुरैशी के पापा ने बताया क्या करता था आसिफ, भतीजे की हत्या पर बिलख पड़े चाचा सलीम?

क्या बोली आसिफ की पत्नी?

बता दें कि आसिफ की पत्नी साइनाज कुरैशी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने पिछले साल नवंबर में भी स्कूटी पार्किंग को लेकर आसिफ से लड़ाई की। वहीं, आसिफ के भाई जावेद ने कहा कि आरोपियों ने मामूली सी बात पर इतनी बेरहमी से उनके भाई की हत्या कर दी। वहीं, हुमा कुरैशी के पापा और आसिफ के चाचा सलीम ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई और सजा की मांग की है।

First published on: Aug 08, 2025 10:45 AM

संबंधित खबरें