---विज्ञापन---

सामने आई ‘War 2’ की रिलीज डेट, जानिए कब देखने को मिलेगा Hrithik और Jr NTR का दमदार एक्शन?

War 2 Release Date Announced: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म कब रिलीज़ होगी अब इस पर बड़ा खुलासा हो गया है। 'वॉर 2' की रिलीज़ डेट अब सामने आ गई है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 29, 2023 14:04
Share :
War 2 Release Date Announced
Image Credit: Google

War 2 Release Date Announced: बॉलीवुड फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ है। अब एक अपकमिंग एक्शन मूवी की रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी गई है। ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म ‘वॉर’ का अगला पार्ट यानी ‘वॉर 2’ (War 2) अब जल्द ही फैंस को देखने को मिलेगा। इस फिल्म में कई खास चीजें होने वाली हैं। सबसे पहले तो ऋतिक (Hrithik Roshan) का दमदार एक्शन और दूसरा साउथ के पॉपुलर एक्टर जूनियर एनटीआर (Jr NTR) का बॉलीवुड डेब्यू। ऐसे में इस फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: Animal के इंटीमेट सीन्स पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, फिर भी सिर्फ Adult ही देख पाएंगे फिल्म!

---विज्ञापन---

‘वॉर 2’ की रिलीज़ डेट हुई आउट

वहीं, ‘वॉर 2’ में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी नज़र आने वाली हैं। ऐसे में इस जबरदस्त स्टारकास्ट के साथ फिल्म को लेकर फैंस का क्रेज बढ़ता जा रहा है। लेकिन ये फिल्म आखिरकार कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी अभी तक उसे लेकर कोई बड़ा अपडेट सामने नहीं आया था। वहीं, अब फैंस को इस सवाल का भी जवाब मिल गया है। अब मेकर्स ने ‘वॉर 2’ की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है। तरण आदर्श का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आया है। उन्होंने इसमें इस स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है।

वायरल पोस्ट

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को जानकारी देते हुए लिखा, ‘ब्रेकिंग न्यूज… YRF ने ‘वॉर 2′ की रिलीज डेट की घोषणा की: इंडिपेंडेंस डे वीकेंड 2025… #YRFSpyUniverse की छठी फिल्म – #War2 – की अब रिलीज डेट आ गई है… 14 अगस्त 2025 [गुरुवार] को #Boxoffice पर तबाही के लिए तैयार हो जाइए… # #YRF द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है।’

यह भी पढ़ें: लिन से पहले इन हसीनाओं पर आया रणदीप का दिल, सुष्मिता संग रहा इतना लंबा रिलेशन


Whtasapp Channel Logo Template

फैंस का रिएक्शन

अब ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस पर फैंस जमकर रिएक्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूज़र ने अब इस पोस्ट पर कमेंट कर लिखा ,’चलो भाई 2026 में दुनिया खत्म होने से पहले ये मूवी आ जाएगी। तो एक ने लिखा, ‘मुझे आशा है कि इस बार कोई बुद्धिहीन कैमियो नहीं होगा और मैं यूनिवर्स को जोड़ने के लिए YRF से एक प्रयास की उम्मीद कर रहा हूं।’ तो कोई बोला, ‘कुछ ज्यादा ही गैप नहीं दे दिया स्पाई यूनिवर्स की 2 फिल्म के बीच?’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 29, 2023 01:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें