---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

ऋतिक रोशन हुए चोटिल, चलने के लिए भी लेना पड़ा वॉकिंग स्टिक का सहारा; वीडियो वायरल

Hrithik Roshan Injured: ऋतिक रोशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो चोटिल दिखाई दे रहे हैं. 'वॉर 2' फेम एक्टर को चलने के लिए भी वॉकिंग स्टिक का सहारा लेते देखा गया. सोशल मीडिया पर एक्टर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Jan 25, 2026 08:28
Hrithik roshan injured
ऋतिक रोशन को लगी चोट

Hrithik Roshan Injured: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन का सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्टर चोटिल दिखाई दे रहे हैं और उन्हें चलने के लिए भी वॉकिंग स्टिक का सहारा लेना पड़ रहा है. जैसे ही एकटर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ वैसे ही ऋतिक रोशन के फैंस भी टेंशन में आ गए हैं. अपनी फिटनेस से ऑडियंस के दिलों में छाने वाले एक्टर को चोटिल देख हर कोई हैरान रह गया. चलिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर एक नजर डालते हैं.

वीडियो हुआ वायरल

‘वॉर 2’ फेम एक्टर ऋतिक रोशन को बीती रात पैपराजी ने मुंबई में स्पॉट किया. इस दौरान ऋतिक रोशन पैप्स से ना तो मिले और ना ही उनके सामने पोज ना देते हुए सीधा अपनी कार में जाकर बैठ गए. ऋतिक रोशन को वॉकिंग स्टिक के सहारे चलते देखा गया. उन्हें देखकर लग रहा है कि उन्हें गंभीर चोट आई है. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि ऋतिक रोशन कैसे चोटिल हुए हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: नॉर्थ इंडिया में Border 2 का दबदबा, 3 दिन में 100 करोड़ क्लब में एंट्री को तैयार सनी देओल की फिल्म!

एक्टर की फिटनेस के दीवाने फैंस

फिटनेस के मामले में 52 साल के एक्टर यंग एक्टर्स को भी कड़ी टक्कर देते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ‘वॉर 2’ फेम एक्टर अपने वर्कआउट की वीडियोज और फोटोज शेयर करते रहते हैं. वहीं फिल्मों में भी ऋतिक रोशन अपने एक्शन सीन्स से ऑडियंस को दीवाना बनाते हैं. ऋतिक रोशन का नाम उन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है जो अपनी फिटनेस का ध्यान गंभीर तौर पर रखते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना के दोस्त के आरोपों पर भड़के पलाश मुच्छल, भेजा 10 करोड़ का नोटिस

ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म

बता दें एक्टर की पिछले साल 2025 में ‘वॉर 2’ रिलीज हुई थी. इसमें एक्टर के साथ जूनियर एनटीआर भी लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म में दोनों सितारे एक्शन सीन्स करते नजर आ रहे हैं. वहीं एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कृष 4’ की तैयारियों में बिजी हैं. इस फिल्म में एक्टर सुपरहीरो की भूमिका निभाते दिखाई देंगे. हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है.

First published on: Jan 25, 2026 08:18 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.