Hollywood Actress: बॉलीवुड में छोटे बजट से लेकर मोटे बजट तक की फिल्में बनती हैं. हिंदी सिनेमा ने कई बार अपनी फिल्मों पर पानी की तरह पैसा बहाया है. फिल्म के मेकर्स ने सेट से लेकर फिल्म की स्टारकास्ट पर जमकर खर्चा किया है. इस बीच अब सुनने में आ रहा है कि बॉलीवुड में एक फिल्म बन रही है, जिसके लिए मेकर्स ने हॉलीवुड की हसीना को अप्रोच किया है. इतना ही नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस के लिए मेकर्स ने मोटी फीस भी ऑफर की है. अब आप सोच रहे होंगे कि ये एक्ट्रेस कौन हैं? तो आइए जानते हैं इनके बारे में…
कौन हैं ये एक्ट्रेस?
दरअसल, हम जिन एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि हॉलीवुड एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी हैं. जी हां, सिडनी स्वीनी को एक प्रोडक्शन कंपनी ने अप्रोच किया है. इन दिनों सुनने में आ रहा है कि सिडनी स्वीनी को हिंदी सिनेमा से अप्रोच किया गया है. चर्चा है कि 28 साल की इस हसीना को 530 करोड़ रुपये बतौर फीस दिए जा रहे हैं. ये रकम इतनी बड़ी है कि इसमें एक शानदार फिल्म बन जाए.
बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं सिडनी स्वीनी
‘द सन’ की एक रिपोर्ट की मानें, तो द व्हाइट लॉटस एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं. कथित तौर पर एक्ट्रेस को हिंदी फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है. हालांकि, इसको लेकर अभी कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. चर्चा है कि एक डियन प्रोडक्शन हाउस ने एक्ट्रेस को फिल्म का ऑफर दिया है.
530 करोड़ बतौर फीस
इस प्रोजेक्ट के लिए सिडनी की फीस भी सुर्खियों में बनी हुई है. अगर सच में अभिनेत्री को ये ऑफर मिला है और वो इस प्रोजेक्ट को करती हैं, तो इसके लिए उन्हें 530 करोड़ की फीस दी जाएगी. इसके बाद अगर ये बातें सच होती हैं, तो एक्ट्रेस इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली स्टार बन जाएंगी. अब देखने वाली बात होगी कि क्या सिडनी को लेकर हो रही ये बातें सच हैं या फिर रूमर्स.
यह भी पढ़ें- ‘थप्पड़ पड़ना चाहिए…’, कांग्रेस नेता के विवादित बयान पर Kangana Ranaut ने दिया मुंहतोड़ जवाब