Hina Khan Cancer: कैंसर से जंग लड़ रहीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान इनदिनो सुर्खियों में हैं। हिना को लेकर लगातार खबरें आती ही रहती हैं। कभी हिना गंभीर बीमारी से लड़ते हुए भी किसी ना किसी रिएलिटी शो में पहुंच जाती हैं तो कभी उनपर रोजलिन खान, पुनीत सुपरस्टार जैसे सेलेब्स कैंसर को लेकर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हैं। अब हिना खान ने अपने फैंस के साथ अपने हेल्थ अपडेट देते हुए उन्हें डरा दिया है। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
फिर अस्पताल पहुंचीं हिना खान
सोशल मीडिया पर फैल रही तमाम तरह की नेगेटिविटी के बीच हिना खान ने अब तक इस पूरे मामले पर रिएक्ट नहीं किया है। रोजलिन खान की तरफ से किए गए कई दावों को लेकर इंटरनेट पर काफी बवाल मच गया था, लेकिन हिना ने क्रिप्टिक पोस्ट के जरिए ही जवाब दिया था कि सभी के कर्मों का हिसाब ऊपरवाला कर रहा है। इसी बीच अब हिना खान एक बार फिर अस्पताल पहुंच गई हैं। हिना ने अस्पताल के बेड से अपने फैंस के लिए एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो अखबार अपने सामने रखे हुई हैं।
हिना के फैंस को हुई चिंता
हिना खान की इस तस्वीर को देखने के बाद ये कहना थोड़ा मुश्किल है कि वो यहां किस वजह से आई हैं। नॉर्मल रेडिएशन थेरेपी के लिए हिना पहुंची हैं या फिर उनकी तबीयत बिगड़ गई। फिलहाल ये साफ नहीं है। लेकिन एक बात तो तय है कि हिना की इस तस्वीर को देखने के बाद उनके फैंस जरूर चिंता में पड़ गए हैं। उनके फैंस अब ये सोच रहे हैं कि हिना को अब क्या हुआ है, वो अस्पताल आखिर क्यों आई हैं।
रोजलिन खान के हिना पर आरोप
आपको बता दें पिछले काफी दिनों से एक्ट्रेस और खुद कैंसर को मात दे चुकीं रोजलिन खान ने हिना खान के कैंसर को लेकर कई दावे किए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से थेरेपी लेने के बाद आप अपनी बॉडी को हिला भी नहीं पाते हो और हिना इधर-उधर शोज में जा रही हैं, वो काफी हैरान कर देने वाला है। रोजलिन ने हिना के उस दावे को भी सिरे से नकार दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि सर्जरी के बाद उन्होंने अपने परिवार को देखकर स्माइल किया।
यह भी पढ़ें: Shark Tank India का सबसे अमीर शार्क कौन? 16000 करोड़ की दौलत जेब में रखकर दे रहा ऑफर्स