---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Rozlyn Khan ने शुरू की सोशल मीडिया वॉर, Hina Khan ने भी जवाब देने में नहीं छोड़ी कोई कसर

Hina Khan Rozlyn Khan Controversy: हिना खान और रोजलीन खान सोशल मीडिया पर लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। अब हिना ने भी इस कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट करना शुरू कर दिया है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Feb 25, 2025 19:07
Hina Khan Rozlyn Khan
Hina Khan Rozlyn Khan File Photo

Hina Khan Rozlyn Khan Controversy: हिना खान और रोजलीन खान कैंसर की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर है, ये तो पूरी दुनिया को पता चल चुका है। जहां, हिना की स्टेज 3 कैंसर से जंग चल रही है, वहीं उनकी एक जंग एक्ट्रेस रोजलीन खान के साथ भी शुरू हो गई है। पिछले कई दिनों से रोजलीन खान लगातार हिना को लेकर विवादित बयान दे रही हैं और उनके कैंसर पर सवाल उठा रही हैं। पहले ही हिना इन सभी विवादों को इग्नोर कर रही थीं, लेकिन अब लगता है हिना का सब्र का बांध टूट चुका है।

रोजलीन खान ने हिना और संजय दत्त को बनाया निशाना

रोजलीन खान के कई संगीन आरोपों के बाद अब हिना ने भी रिएक्ट करना शुरू कर दिया है। हालांकि, हिना अपने पोस्ट में किसी का नाम नहीं ले रहीं, लेकिन वो किसके बारे में बात कर रही हैं उसका हिंट जरूर दे रही हैं। आपको बता दें, रोजलीन न सिर्फ इंटरव्यूज में हिना खान को गलत साबित करने पर तुली हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी लगातार उनके खिलाफ पोस्ट शेयर कर रही हैं। अब रोजलीन ने हिना खान के साथ-साथ संजय दत्त (Sanjay Dutt) को भी निशाने पर लिया है।

---विज्ञापन---

हिना ने रोजलीन को दिया जवाब

अब एक्ट्रेस ने इन दोनों पर कैंसर को लेकर गलत और झूठी जानकारी फैलाने का आरोप लगाया है। वो एक के बाद एक पोस्ट शेयर कर इंटरनेट यूजर्स का अटेंशन ग्रैब कर रही हैं और चर्चाओं में बनी हुई हैं। अब अपने खिलाफ ये सब होता देख हिना भी चुप नहीं रह पाईं और उन्होंने रोजलीन को ‘ईंट का जवाब पत्थर से दिया’ है। हिना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक रील शेयर की है। इसको देखकर आपको भी समझ आ जाएगा कि ये उन्होंने किसके लिए शेयर की है।

Hina Khan

Hina Khan

यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam 2 में Shraddha Kapoor की एंट्री पर क्या बोलीं Mawra Hocane? क्या पाक एक्ट्रेस का कटा पत्ता?

हिना खान ने जवाब में दिया एटीट्यूड

इसमें एक लड़की कह रही है, ‘मैंने ये पहले भी कहा है और मैं इसे फिर से कहूंगी। जब तुम सुनते हो कि लोग तुम्हारे बारे में गलत बोलते हैं तो उदास मत हो। उन्हें तुम्हारे बारे में बात करनी है क्योंकि जब वो अपने बारे में बात करते हैं, तो कोई नहीं सुनता।’ अब हिना इस बात पर सहमति जताती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने रोजलीन को स्टोरी में मेंशन तो नहीं किया, लेकिन फैंस भी समझ गए हैं कि उनका ये एटीट्यूड किसके लिए है?

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 25, 2025 07:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें