---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Hina Khan का क्यों टूटा दिल? बोलीं- ‘मेहनत से कमाए हुए पैसे…’

Hina Khan: हिना खान ने रिवील किया है कि कैंसर की वजह से उन्हें कौन-सा जिंदगी का सबक मिला है? एक्ट्रेस ने बताया है कि इस वक्त उनका दिल बुरा तरह से टूटा हुआ है। उनका कैंसर के कारण एक बड़ा घाटा हो गया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Jul 3, 2025 13:07
हिना खान ने सोशल मीडिया पर दुख जताया है। (Photo Credit- Instagram)

Hina Khan: हिना खान ने सोशल मीडिया पर काफी दुख जताया है। एक्ट्रेस से एक बड़ी गलती हो गई है, जिसका अब उन्हें पछतावा हो रहा है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर 2 पोस्ट शेयर कर सभी को अपनी भूल के बारे में बताया है। हिना खान ने बैठे बिठाए बड़ा नुकसान करवा डाला है। उनके पैसे फिजूल चले गए हैं, जिस पर अब हिना का दर्द छलकता हुआ नजर आ रहा है। साथ ही हिना खान ने फैंस को बताया है कि उन्हें जिंदगी का एक बड़ा सबक भी मिल गया है। ऐसा उनके साथ क्या हुआ है? चलिए जानते हैं।

हिना खान के पैसे हो गए बर्बाद

दरअसल, हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर कर अपना पछतावा दिखाया है। हिना खान ने लिखा, ‘खास थोड़ा भी ख्याल आया होता तो अपनी फैमिली में ही बांट देती, लेकिन मैं और मेरी फैमिली, हम परेशानी में इस कदर घिरे हुए थे कि कुछ और याद ही नहीं था… वो मेरी मेहनत से कमाए हुए पैसे थे और मुझे कुछ भी बर्बाद करना पसंद नहीं है। कोई बात नहीं, सबक सीख लिया। आप कुछ हारते हैं, कुछ जितते हैं। अल्लाह अच्छी सेहत दे, ये बाकी सभी चीजों से ज्यादा जरुरी है।’

---विज्ञापन---

Hina Khan

कैंसर के कारण हिना का हुआ मोटा नुकसान

अब आप भी जानना चाहते होंगे कि आखिर हिना खान के पैसे कैसे वेस्ट हो गए? एक्ट्रेस ने अब अपने इस नुकसान के बारे में भी जानकारी देते हुए एक वीडियो बनाया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि जमीन पर हिना खान के ढेर सारे हेयर प्रोडक्ट्स गिरे हुए हैं। हिना उन्हें दिखाते हुए कहती हैं, ‘अब ये बेहद हार्ट ब्रेकिंग है। इन्हें देखिए, मेरे सारे हेयर प्रोडक्ट्स एक्सपायर हो गए हैं। आपको पता है मेरी हमेशा से एक आदत थी, मैं बैकअप रेडी रखती थी। मैं अपने प्रोडक्ट्स का स्टॉक रखती थी। एक प्रोडक्ट के 3-3, 4-4 एक्स्ट्रा। सभी वेस्ट चले गए।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Metro In Dino में कौन है सबसे महंगा और सबसे सस्ता स्टार? सैलरी को लेकर हुआ खुलासा

हीना खान के कीमती प्रोडक्ट्स कैंसर के कारण हुए एक्सपायर्ड

हिना खान ने आगे कहा, ‘ये सब इसलिए हुआ क्योंकि मुझे कैंसर हो गया था और मैं कोई भी हेयर प्रोडक्ट यूज नहीं कर सकती थी और अब जब मैं इनका इस्तेमाल कर सकती हूं तो ये सभी एक्सपायर हो चुके हैं। हे भगवान! वैसे मेरे कैंसर ने मुझे एक चीज तो सिखा दी कि आप प्लीज एक्स्ट्रा ना खरीदें। सभी वेस्ट चला गया।’ अब हिना खान ने कीमती प्रोडक्ट्स के बर्बाद होने के बाद जिंदगी का बड़ा सबक सीख लिया है। हालांकि, इस वक्त हिना खान का दिल टूटा हुआ है क्योंकि ये सभी प्रोडक्ट्स वाकई काफी महंगे हैं।

First published on: Jul 03, 2025 01:07 PM

संबंधित खबरें