---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Fake Alert: हिना खान या करण जौहर? वायरल वीडियो देख यूजर्स भी हुए कंफ्यूज

सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ना कुछ ऐसा वायरल हो जाता है, जो चर्चा में आ जाता है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हिना खान बिल्कुल करण जौहर के जैसी लग रही हैं, लेकिन ये हिना खान नहीं हैं।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Mar 29, 2025 18:24
hina khan, karan johar
hina khan, karan johar

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक एक्ट्रेस को लेकर कुछ ना कुछ सुनने को मिलता ही रहता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वीडियो में हिना खान नजर आ रही हैं। इस वीडियो में हिना खान का पूरा लुक बदला हुआ दिख रहा है और लोग उन्हें करण जौहर बता रहे हैं। अब आप भी नहीं समझ पा रहे हैं ना कि हिना खान या करण जौहर? ये क्या मसला है? तो आइए बताते हैं…

इंटरनेट पर वीडियो वायरल

दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें आप देख सकते हैं कि इस वीडियो में जो शख्स नजर आ रहा है, वो बिल्कुल हिना खान के जैसा दिख रहा है। अब अगर आपने ये वीडियो देखा है, तो आपको भी एक बार के लिए लगेगा कि ये तो हिना खान ही हैं, लेकिन हम आपको बता देते हैं कि ये हिना खान नहीं हैं। जी हां, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो एआई जेनरेटेड है और फेक है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Sassy Savitri💋 (@sassysavitrii)

यूजर्स ने क्या कहा?

इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर लिखा कि करण जौहर। दूसरे यूजर ने कहा कि ये हिना खान कम और करण जौहर ज्यादा लग रही है। तीसरे यूजर ने लिखा कि करण जौहर है भाई। एक और यूजर ने कहा कि अरे भाई ये करण जौहर था, बदल कैसे गया? एक अन्य ने कहा कि ये बेहद फनी है।

हिना खान या करण जौहर?

एक और ने कहा कि हिना खान नहीं है। एक ने लिखा कि हां, मुझे तो करण जौहर लगी। एक ने कहा कि ये करण जौहर है, एआई से चेहरा बदला है। एक ने कमेंट किया कि एआई का गलत यूज है। एक ने कहा कि हां, लेकिन ये करण जौहर है। एक ने कहा कि हैंडसम करण जौहर। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस वीडियो पर किए हैं।

hina khan, karan johar

hina khan, karan johar

करण जौहर ने शेयर किया है पोस्ट

वहीं, अगर इस वीडियो की बात करें तो ये तो साफ है कि ये वीडियो फेक है, लेकिन अगर इस लुक की बात करें तो करण जौहर ने हाल ही में इस लुक से मिलती-जुलती तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। वायरल वीडियो को देखकर लगता है कि करण की इन्हीं फोटोज से हिना का फेक लुक क्रिएट किया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

यह भी पढ़ें- रजत दलाल-आसिम रियाज में बीच हुई हाथापाई और तू-तू, मैं-मैं, इंटरनेट पर वीडियो भी वायरल

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Mar 29, 2025 06:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें