Hina Khan: हिना खान ने 4 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग शादी की है। इस कपल की सीक्रेट वेडिंग देखकर सभी चौंक गए थे। किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से ठीक होने से पहले ही हिना खान दुल्हन बन जाएंगी। जब फैंस एक्सपेक्ट नहीं कर रहे, उस दौरान हिना खान ने शादी करके सभी को सरप्राइज कर दिया। इतना ही नहीं अपनी शादी के अगले ही दिन हिना खान काम पर भी लौट गईं।
हनीमून मना रहीं हिना खान!
जल्द ही हिना खान और रॉकी जायसवाल एक शो में भी नजर आने वाले हैं। दोनों ‘पति पत्नी और पंगा’ में पार्टिसिपेट कर रहे हैं। यानी दोनों ही अपनी लाइफ की नई शुरुआत तो कर चुके हैं, लेकिन प्रोफेशनल लाइफ में काफी बिजी हैं। वहीं, अब इस बिजी शेड्यूल से वक्त निकलकर फाइनली हिना और रॉकी क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहे हैं। अब हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पति के साथ अच्छा समय बिताते हुए कुछ पोस्ट शेयर किए हैं। हिना खान के पोस्ट देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो शादी के बाद हनीमून पर हैं।
हिना खान ने गोवा से शेयर किए पोस्ट
हालांकि, हिना खान ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि ये तस्वीरें उनके हनीमून की हैं या फिर ये दोनों काम के सिलसिले में यहां आए हैं? पहले तो ये जान लेते हैं कि इस वक्त हिना खान और रॉकी जायसवाल कहां हैं? आपको बता दें, अब हिना खान गोवा से अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं। एक्ट्रेस ने पहले गोवा के एक खूबसूरत बीच से वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक खूबसूरत सा हार्ट बना हुआ नजर आ रहा है। इसके अलावा हिना ने अपने पति के साथ भी एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में कपल को ड्रिंक्स एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Sunjay Kapur हुए पंचतत्व में विलीन, पूर्व पति की आखिरी विदाई देख रवाना हुईं Karisma Kapoor
रॉकी के साथ लाइफ एन्जॉय कर रहीं हिना खान
ये दोनों ड्रिंक्स के साथ लाइफ को भी चियर्स कर रहे हैं। इसके अलावा हिना खान ने खाने की तस्वीरें भी शेयर की हैं। वो गोवा में किस चीज का लुत्फ उठा रही हैं, एक्ट्रेस ने फैंस के साथ वो भी शेयर किया है। हिना खान को गोवा में बटर गार्लिक प्रॉन्स काफी पसंद आ रहे हैं। वो चिल करते हुए एक के बाद एक तस्वीरें शेयर कर रही हैं। ऐसा लग रहा है हिना बेहद खुश हैं और ये खुशी उनके चेहरे पर भी साफ झलक रही है। वैसे भी इन दिनों सभी लोग हिना और रॉकी के दीवाने हो रहे हैं और अब इन्हें ऐसे देखकर सब इन पर प्यार लुटा रहे हैं।