---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मैं नफरत करती हूं…’, जब 15000 लोगों के सामने अमिताभ बच्चन से बोली थीं रेखा, कहा- ‘बड़ा मुश्किल समय था’

Happy Birthday Rekha Bollywood kissa: बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा आज अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर आपको उनसे और अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक किस्सा बता रहे हैं, जिसके बारे में उन्होंने खुद शेयर किया था.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Oct 10, 2025 15:02
Happy Birthday Rekha, Rekha, Rekha Birthday
Rekha Birthday: 71 साल की हुईं रेखा (Photo- Social Media)

Rekha Birthday: बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा आज 71 साल की हो गई हैं. उनका जन्म 1954 में हुआ था. आज भी लोग उनकी एक झलक पाने का इंतजार करते हैं. वह फिल्मों में तो नहीं लेकिन, इवेंट्स और पार्टीज में जब भी नजर आ जाती हैं तो उसमें चार चांद ही लग जाते हैं. लोग आज भी उनकी खूबसूरती के कायल हैं. रेखा की लाइफ में किस्से कहानियां बहुत सी रही हैं. वह कभी पर्सनल लाइफ तो कभी अपनी फिल्मों की वजह से लाइमलाइट में रहती थीं. अमिताभ बच्चन और रेखा मिला-बिछड़ना जगजाहिर है. ऐसे में आज आपको उनसे जुड़े एक ऐसे किस्से के बारे में बता रहे हैं, जब 15 हजार लोगों के सामने एक्ट्रेस को उन्हें गले लगाना था और एक नफरत बरा डायलॉग बोलना था.

दरअसल, साल 1994 में मूवी मैगजीन को दिए इंटरव्यू में रेखा ने अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था. ये वाकया फिल्म ‘सिलसिला’ से जुड़ा हुआ था. एक्ट्रेस ने बताया था कि कैसे अमिताभ बच्चन ने भीड़ भरे माहौल में एक सीन शूट करने में उनकी मदद की थी. उन्होंने उस सीन को याद किया जब उन्हें एक्टर से ‘आई हेट यू’ बोलना था. उन्होंने इंटरव्यू में उस सीन को याद करते हुए बताया था कि फिल्म ‘सिलसिला’ में एक सीन था जहां उन्हें आई हेट यू बोलना था. ये सीन काफी गंभीर था. सुबह के 5 बजे थे और लोकेशन पर 15 हजार लोग मौजूद थे. उन्हें इस सीन में कुछ डायलॉग्स बोलने के साथ ही रोना था. इसके लिए उन्होंने डायरेक्टर यश चोपड़ा से समय भी मांगा लेकिन उन्होंने मना कर दिया था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘आज करवा चौथ है’ से ‘सिंहोरवा में सेनुरवा’ तक, इस करवा चौथ इन भोजपुरी सॉन्ग्स को करें प्ले लिस्ट में शामिल

फिर अमिताभ बच्चन ने की थी मदद

इसके बाद इस सीन के लिए रेखा की मदद अमिताभ बच्चन ने की थी. उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए एक्टर ने एक किस्सा साझा किया कि फिल्म ‘जयंत’ में जेम्स डीन को भी ऐसी दुविधा का सामना करना पड़ा था. उन्होंने भीड़ के सामने पेशाब कर दिया था. फिर डीन ने सोचा था कि इससे बुरा क्या हो सकता है? इसके बाद उन्होंने झट से शॉट दे दिया था.

---विज्ञापन---
Rekha

फिर रेखा ने अमिताभ बच्चन को लगा लिया गले

रेखा आगे बताती हैं कि जब डायरेक्टर की ओर से स्टार्ट, कैमरा, एक्शन बोला गया वैसे ही सब चुप हो गए. आखिरी में जब उन्होंने अमिताभ बच्चन को गले से लगाया तो सबके मुंह से आवाज आई ओह. रेखा ने बताया था कि उस समय उन्हें अपनी फीलिंग्स पर काबू रखना बड़ा ही मुश्किल हो रहा था.

यह भी पढ़ें: ‘किसी का अप्रूवल नहीं चाहिए…’, कृष पाठक से शादी पर सना खान ने की ट्रोल्स की बोलती बंद, पहले फेरे फिर होगा निकाह

इसी बातचीत में रेखा ने आगे बताया था कि वह अमिताभ बच्चन को कॉपी करती थीं. उन्होंमे अपनी फिल्म ‘मैडम एक्स’ में बिग बी के हाव-भाव को शामिल किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि जब दोनों ने साथ में काम करना शुरू किया था तो वह एक-दूसरे से काफी प्रभावित हुए थे और एक-दूसरे पर अपनी छाप छोड़ी थी. रेखा का कहना था कि उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ शुरुआती करियर में 10 फिल्मों में काम किया था तो वह उनसे प्रभावित कैसे ना होतीं.

यह भी पढ़ें: ‘कुर्सी का पेटी बांध लीजिए’, ‘महारानी-4’ में दिखेगा हुमा कुरैशी का तेवर, OTT पर इस दिन होगी रिलीज

First published on: Oct 10, 2025 03:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.