---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘हानिया आमिर से लेकर दानिश तैमूर तक…’, इंस्टाग्राम पर शो हुए पाक स्टार्स के अकाउंट, क्या फिर आया कोई गिल्च या हटा बैन?

Pakistani Stars Instagram Account Show in India: भारत में एक बार फिर से पाकिस्तानी स्टार्स के इंस्टाग्राम अकाउंट शो हो रहे हैं. पहलगाम हमले के बाद इन अकाउंट्स को इंडिया में बैन किया गया था.

Author Edited By : Nancy Tomar
Updated: Dec 3, 2025 18:23
Pakistani Stars Instagram Account Show in India
Pakistani Stars Instagram Account Show in India. image credit- social media

Pakistani Stars Instagram Account Show in India: भारत हमेशा ही पाकिस्तान को लेकर बेहद सख्त रहा है, लेकिन पाक फिर भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आता है. पाकिस्तान समय-समय पर दिखाता रहता है कि भारत को लेकर उसके मनसूबें कभी भी सही नहीं हो सकते. पहलगाम हमले के बाद भी भारत ने पाक को लेकर सख्त रवैया दिखाया था और सिंधु जल संधि, वीजा कैंसिल सहित पाक की कई चीजों को बैन किया गया था. इस दौरान पाक स्टार्स को भी इंडिया में बैन किया गया था. साथ ही उनके इंस्टाग्राम भी भारत में बैन हुए थे, लेकिन अब कुछ पाक स्टार्स के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में शो हो रहे हैं.

पाक स्टार्स के इंस्टाग्राम बैन

दरअसल, पहलगाम हमले के बाद पाक के सभी स्टार्स के अकाउंट को भारत में बैन किया गया था, जिसके कुछ समय बाद कुछ पाक सितारों के अकाउंट शो हुए और ये लोगों को लगा कि इंडिया ने पाक स्टार्स के इंस्टाग्राम से बैन हटा दिया है. हालांकि, भारत ने पाक स्टार्स के इंस्टाग्राम अकाउंट से बैन को नहीं हटाया था और वो सिर्फ एक गिल्च था.

---विज्ञापन---

इंस्टाग्राम में फिर आया गिल्च

ऐसा ही अब फिर से देखने को मिला है. इंस्टाग्राम पर कुछ पाक स्टार्स जैसे हानिया आमिर, दानिश तैमूर, वहाज अली, माहिरा खान और हमजा अली जैसे स्टार्स सहित कई पॉपुलर स्टार्स के इंस्टाग्राम फिर से शो हो रहे हैं. अब फिर से लोगों के मन में सवाल है कि क्या भारत ने बैन को हटा दिया है, तो आपको बता देते हैं कि ये फिर से एक गिल्च है, क्योंकि कुछ स्टार्स के अकाउंट शो हो रहे हैं और कुछ के नहीं.

पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने लिया का फैसला

इतना ही नहीं बल्कि अगर एक बार इन स्टार्स के अकाउंट को रिफ्रेश किया जाए, तो वो फिर से बैन दिखाता है, जिससे साफ है कि ये फिर से इंस्टाग्राम को कोई गिल्च है. बता दें कि भारत ने ना सिर्फ पाक स्टार्स बल्कि पाक ड्रामा और उनके एंटरटेनमेंट को भी पूरी तरह से बैन किया हुआ है. ये फैसला भारत सरकार ने पहलगाम हमले के बाद लिया था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: कौन होगा इस सीजन का विनर? प्रीडिक्शन में हो गया खुलासा

First published on: Dec 03, 2025 06:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.