Gurucharan Singh Missing Case: टीवी के मोस्ट फेवरेट शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘सोढ़ी’ यानी गुरुचरन सिंह बीते कई दिनों से लापता हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बीच अब पुलिस ने इस केस पर अपना पहला ऑफिशियल बयान जारी कर दिया है। आइए आपको बताते हैं कि तारक मेहता के सोढ़ी केस में पुलिस का क्या कहना है?
22 अप्रैल से गायब हैं गुरुचरन सिंह
22 अप्रैल से लापता गुरुचरन को लेकर पुलिस ने कहा कि ‘सोढ़ी’ के परिवार ने एक एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि गुरुचरन सिंह 22 अप्रैल को शाम साढ़े आठ बजे मुंबई के लिए घर से निकले थे, लेकिन वो मुंबई नहीं पहुंचे और वो तबसे ही मिसिंग हैं। पुलिस ने कहा कि हमने मामला दर्ज कर लिया है और हम जांच कर रहे हैं।
#WATCH | Delhi: On actor Gurucharan Singh aka Roshan Singh Sodhi missing since 22 April, DCP South-west Rohit Meena says, “Gurucharan Singh’s family lodged a complaint with us that he left for Mumbai on 22 April at 8:30 pm. He has been missing since then. We have registered a… pic.twitter.com/CJKv0y5Fp6
— ANI (@ANI) April 27, 2024
---विज्ञापन---
मल्टीपल एंगल्स पर हो रही जांच
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि हम मल्टीपल एंगल्स पर जांच कर रहे हैं। हमें कई क्लूज मिले है और हमारी टीम उस पर काम कर रही है और आगे की जांच जारी है। हमने आईपीसी की धारा 365 के तहत केस दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज में जो मूवमेंट दिख रहा है, हम उसके आधार पर जांच कर रहे हैं और उसी को फॉलो कर रहे हैं। पुलिस ने आगे कहा कि अभी तक हमें जो सबूत मिला है, उसमें वो बैग लेकर जाते हुए नजर आ रहे हैं।
फैंस कर रहे ‘सोढ़ी’ के ठीक होने की दुआ
बता दें कि अभिनेता गुरुचरन सिंह कई दिनों से लापता है। जैसे ही ये खबर सामने आई तो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। हर कोई हैरान है कि आखिर गुरुचरन सिंह गए तो गए कहां? लेकिन अभी तक उनकी कोई जानकारी नहीं मिली है। साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है और फैंस ‘सोढ़ी’ के ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Akshay Kumar हुए घायल, दिखी बैंडेंड? पुलिसवालों से घिरे दिखे ‘खिलाड़ी’